मुंबई: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस लगातार तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. इस बार टीम का नया अवतार दिखने जा रहा है. फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम की नई जर्सी लॉन्च कर दी है.
इस सीजन जर्सी में किया गया बदलाव
One Team. #OneFamily. One Jersey.
Presenting our new MI jersey for #IPL2021
Paltan, pre-order yours from @thesouledstore now - https://t.co/Oo7qj5m4cN#MumbaiIndians pic.twitter.com/F0tBT6TXcq
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 27, 2021
पांच बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर नई जर्सी का वीडियो जारी किया है. फ्रेंचाइजी की नई जर्सी में ब्लू और गोल्डन रगों को बढ़ावा दिया गया है.
अगर आईपीएल के 14वें संस्करण को जीतने में मुंबई कामयाब रहती है तो वो लगातार 3 बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली पहली टीम होगी. Rohit शर्मा की अगुवाई में कुल मिलाकर मुंबई इंडियंस ने 5 बार IPL की ट्रॉफी उठाई है.
2019 और 2020 में IPL जीत चुकी है मुंबई
कई विश्वस्तरीय खिलाड़ियों से सजी मुंबई इंडियंस के पास हर विभाग में मजबूती है. शायद यही वजह है कि मुंबई 5 बार आईपीएल विजेता बन चुकी है. टीम को रोहित शर्मा के रूप में अच्छा कप्तान भी मिला है.
मुंबई इंडियंस के पास 2021 के सीजन में इतिहास रचने का मौका भी होगा. उसके पास लगातार तीसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा करने का मौका है. मुंबई इससे पहले 2019 और 2020 में खिताब अपने नाम कर चुकी है.
ये भी पढ़ें- IPL 2021: RCB के लिए इस सीजन दिखेगा नया विकेटकीपर, इस धाकड़ बल्लेबाज ने भरी हामी
कई टीमो ने बदली जर्सी
आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है. सीजन का पहला मैच मुंबई इंडियंस और RCB के बीच खेला जाएगा. जबकि 30 मई को आईपीएल-14 का फाइनल खेला जाएगा. इस बार चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली ने भी अपनी अपनी टीम की ड्रेस में कुछ बदलाव किया है. फैंस को जल्दी से आईपीएल की शुरुआत का इंतजार है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.