नई दिल्लीः T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. इससे टी20 वर्ल्ड कप का इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार भी खत्म हो गया है. ऑस्ट्रेलिया के मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बिच खेला गया. इसमें नामीबिया की टीम कुल 55 रनों के साथ वर्ल्ड कप की पहली विजेता बनने में सफल रही.
टॉस जीतकर श्रीलंका ने गेंदबाजी का किया फैसला
वर्ल्ड कप के महामुकाबले में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. क्रीज पर बल्लेबाजी करने आई नामीबिया की टीम ने कुल 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 163 बनाया. जिसे श्रीलंका की टीम हासिल करने में नाकाम रही.
जान फ्रीलिंक ने खेली 44 रनों की शानदार पारी
नामीबिया के बल्लेबाजी की बात की जाए तो टीम को कुछ ज्यादा अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई. टीम के सल्लामी बल्लेबाज माइकल वैन लिंगेन 6 गेंद में मात्र 3 रन बनाकर ऑउट हो गए. वहीं माइकल वैन लिंगेन का साथ निभा रहें दिवान ला कॉक भी अच्छे फॉर्म में नजर नहीं आए और 9 गेंद में मात्र 9 बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम के बल्लेबाज जान फ्रीलिंक ने 28 गेंदों में शानदार 44 रनों की पारी खेली और इसी के साथ जान फ्रीलिंक टीम में सर्वाधिक रन लगाने वाले खिलाड़ी रहें. टीम के अन्य बल्लेबाजों स्मीट, स्टीफन बार्ड, निकोल लॉफ्टी-ईटन और नामीबिया टीम के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने क्रमशः 31, 26, 20 और रनों की पारी खेली.
नामीबिया के गेंदबाजों ने ढ़ाया कहर
टीम के गेंदबाजों के तरफ से काफी किफायती गेंदबाजी देखने को मिली. डेविड विसे ने अपनी किफायती गेंदबाजी के दौरान कुल 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटकने में कामयाब रहें. बर्नार्ड मार्टिनस शुल्त्ज(2 विकेट), बेन शिकांगो(2 विकेट) और जान फ्रीलिंक(2 विकेट) के तरफ से भी काफी किफायती गेंदबाजी देखने को मिली.
श्रीलंका बल्लेबाजों का दिखा खराब फॉम
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 19 ओवर में मात्र 108 रन बनाकर ऑल-ऑउट हो गई. टीम के लिए कप्तान दासुन शनाका ने 29 रनों की पारी के साथ टीम में सर्वाधिक रन लगाने में सफल रहें. वहीं भानुका राजपक्षे, धनंजय मदुरंगा डी सिल्वा और मोरवाकेज महेश थीक्षाना क्रमशः 20, 12 और 11 रन बनाने में कामयाब रहें.
प्रमोद मदुशन टीम के तरफ से किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 37 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ेंः भारत-पाक मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी, जाने क्या कहते हैं रिकॉर्ड
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.