नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में, शनिवार को फेकेंगे गोल्ड के लिए भाला

भारत के स्टार भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपनी पहली कोशिश में 88.39 मीटर तक भाला फेंका. अपने इस प्रदर्शन की बदौतल नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल इवेंट मे अपनी जगह पक्की करनें में सफलता पाई है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 22, 2022, 10:07 AM IST
  • नीरज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में
  • शनिवार को गोल्ड के लिए भाला फेकेंगे नीरज
नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में, शनिवार को फेकेंगे गोल्ड के लिए भाला

नई दिल्ली. ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से देश वासियों का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है. ओलंपिक के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने अमेरिका के यूजीन में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में धमाल मचाते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में कामयाबी हासिल की है. 

फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा

भारत के स्टार भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने अपनी पहली कोशिश में 88.39 मीटर तक भाला फेंका. अपने इस प्रदर्शन की बदौतल नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल इवेंट मे अपनी जगह पक्की करनें में सफलता पाई है. 

शनिवार को गोल्ड पर करेंगे कब्जा?

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के इस इवेंट में 34 जेवलिन थ्रोअर में से नीरज चोपड़ा समेत टॉप-12 स्टार प्लेयर्स ने क्वालिफाई कर लिया है. अब इस प्रतियोगिता में 23 जुलाई यानी शनिवार को फाइनल मुकाबले का इवेंट होगा. इस फाइन इवेंट में भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा गोल्ड पर अपना कब्जा जमाने उतरेंगे. गोल्ड पर अपना कब्जा जमाने के लिए नीरज को बाकी 11 खिलाड़ियों से मुकाबला करना होगा. 

नीरज ने किया करियर का तीसरा सबसे बेहतरीन पर्फार्मेंस

जिन लोगों के बीच सेमीफाइनल में प्रतियोगिता हुई उनको दो ग्रुप में बांटा गया था. भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ग्रुप A में शामिल थे. सेमीफाइल में कमास की पर्फार्मेंस दिखाते हुए नीरज ने अपने करियर का तीसरा सबसे बेस्ट थ्रो फेंका. फाइनल में जगह पक्की करने के लिए नीरज ने 88.39 मीटर तक भाला फेंका. बता दें कि, नीरज के अलावा भारत के ही एथलीट रोहित यादव भी ग्रुप B में मुकाबला करते दिखाई देंगे. 

पदक जीतने के प्रबल दावेदार

तीस जून को स्टॉकहोम डाइमंड लीग में 89.94 मीटर का सत्र का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के बाद 24 साल के चोपड़ा विश्व चैंपियनशिप में पदक के सबसे प्रवल दावेदारों में शामिल हैं. विश्व चैंपियनशिप में पदक के साथ चोपड़ा एक और इतिहास रचेंगे क्योंकि अगर वह पदक जीतते हैं तो विश्व चैंपियनशिप में ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ी और देश के पहले पुरुष खिलाड़ी बनेंगे. 

यह भी पढ़ें: IND vs WI ODI: पहले वनडे में इन 11 खिलाड़ियों संग उतरेंगे शिखर धवन, जानिए मैच से जुड़ी हर Update

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़