ODI WORLD CUP 2023: भारत में किन जगहों पर विश्व कप खेलेगा पाकिस्तान? अटकलों पर लगा लगाम

ODI WORLD CUP 2023: इस साल के अक्टूबर महीने में वनडे वर्ल्ड कप का 13वां एडिशन खेला जाएगा है. वर्ल्ड कप की मेजबानी का जिम्मा भारत को सौंपा गया है. टूर्नामेंट में कुल 46 मैच खेले जाएंगे. ये सभी मैच भारत के कुल 12 शहरों अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, राजकोट, बेंगलुरु, दिल्ली, इंदौर, गुवाहाटी और हैदराबाद में खेले जाने हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप के अपने अधिकांश मुकाबले चेन्नई और कोलकाता में खेल सकती है. 

Written by - Pramit Singh | Last Updated : Apr 11, 2023, 05:56 PM IST
  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
  • PCB अध्यक्ष ने वसीम खान के बयान को बताया था बकवास
ODI WORLD CUP 2023: भारत में किन जगहों पर विश्व कप खेलेगा पाकिस्तान? अटकलों पर लगा लगाम

नई दिल्लीः इस साल के अक्टूबर महीने में वनडे वर्ल्ड कप का 13वां एडिशन खेला जाएगा है. वर्ल्ड कप की मेजबानी का जिम्मा भारत को सौंपा गया है. टूर्नामेंट में कुल 46 मैच खेले जाएंगे. ये सभी मैच भारत के कुल 12 शहरों अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई, राजकोट, बेंगलुरु, दिल्ली, इंदौर, गुवाहाटी और हैदराबाद में खेले जाने हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप के अपने अधिकांश मुकाबले चेन्नई और कोलकाता में खेल सकती है. 

काफी संवेदनशील है यह मुद्दा
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने अपने पिछले भारत दौरे पर इन स्थलों को सुरक्षित महसूस किया था. ऐसे में यह समझा जा रहा है कि पीसीबी इस मुद्दे पर ICC के उच्च अधिकारियों से चर्चा कर रहा है. हालांकि, यह मुद्दा अभी काफी संवेदनशील है. 

कोलकाता और चेन्नई में खेलना पसंद करेगा पाकिस्तान
इस पूरे मामले पर ICC के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से  कहा, ‘वर्ल्ड कप में काफी कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि BCCI (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) और भारत सरकार इस मुद्दे पर क्या फैसला करती है. लेकिन पाकिस्तान वर्ल्ड  कप के अपने  अधिकांश मुकाबले कोलकाता और चेन्नई में खेलना पसंद करेगा.’ 

पाकिस्तान के लिए काफी यादगार स्थल है चेन्नई
उन्होंने आगे कहा,‘पाकिस्तान के खिलाड़ी साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ कोलकाता में खेले गए मैच में सुरक्षा को लेकर खुश दिखे थे. साथ ही चेन्नई पाकिस्तान के लिए काफी यादगार स्थल है. ऐसे पाकिस्तान अपना अधिकांश मुकाबला यही खेलना पसंद करेगा. 

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
बता दें कि वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम की कुल दर्शक क्षमता 1 लाख 32 हजार के करीब है. ऐसे में  भारत-पाकिस्तान के मैचों को यहां आयोजित कराना ICC के लिए फायदे का सौदा होगा. हालांकि, ICC की कार्यक्रम समिति अगले कुछ महीनों में बीसीसीआई के साथ मिलकर वर्ल्ड कप का कार्यक्रम तैयार करेगी. 

पीसीबी अध्यक्ष ने वसीम खान के बयान को बताया था बकवास
बता दें कि हाल ही में ICC के महाप्रबंधक वसीम खान ने कहा था कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप के दौरान अपने मैचों को बांग्लादेश में खेल सकता है, लेकिन वसीम खान के इस बयान को पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी और ICC ने बकवास करार दिया था.

ये भी पढ़ेंः ASIA CUP 2023: एशिया कप का हिस्सा नहीं बनेगा पाकिस्तान! PCB प्रमुख ने खेलने की रखी ये शर्त

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़