World Cup के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस दिन होगा भारत-पाक मैच

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मैच 13 की बजाय 12 अक्टूबर को होगा. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का मैच 14 की बजाय 13 अक्टूबर को होगा. इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला में होने वाला मैच दोपहर की बजाय सुबह 10.30 बजे शुरू होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 9, 2023, 06:27 PM IST
  • जानें किन मैचों के शेड्यूल बदले
  • इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
World Cup के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस दिन होगा भारत-पाक मैच

नई दिल्लीः आईसीसी ने वनडे वर्ल्डकप 2023 के लिए एक नया शेड्यूल जारी कर दिया है. पिछले जारी हुए शेड्यूल में कई सारे बदलाव किए हैं.यह मेगा टूर्नामेंट पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में खेला जाएगा, लेकिन कुछ मैचों की तारीख बदल गई हैं. पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच ही होगा. यही दोनों टीमें 2019 विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने थीं. 

वहीं, टीम इंडिया का पहला मैच आठ अक्टूबर को चेन्नई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. कुल नौ मैचों को री-शेड्यूल किया गया है. सबसे बड़ा बदलाव भारत-पाक मैच की तारीख में हुआ है. अब भारत-पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर को नहीं बल्कि एक दिन पहले 14 अक्टूबर को खेला जाएगा.

जानिए किन मैचों का शेड्यूल बदला
वनडे विश्वकप 2023 के आठ मैचों की तारीख में बदलाव हुआ, बल्कि एक मैच के समय में बदलाव किया गया है. भारत और पाकिस्तान का मैच अब 14 अक्टूबर को होगा. वहीं, 14 अक्टूबर को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच अब 15 तारीख को खेला जाएगा. वहीं, पाकिस्तान और श्रीलंका का मैच अब 12 अक्टूबर की बजाय 10 अक्टूबर को होगा. 

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का मैच 13 की बजाय 12 अक्टूबर को होगा. न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का मैच 14 की बजाय 13 अक्टूबर को होगा. इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला में होने वाला मैच दोपहर की बजाय सुबह 10.30 बजे शुरू होगा. भारत-पाकिस्तान के अलावा टीम इंडिया के नीदरलैंड के खिलाफ मैच को भी री-शेड्यूल किया गया.

इस वजह से बदली गई तारीख
पहले के शेड्यूल के मुताबिक 15 अक्तूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच वाले दिन नवरात्रि का पहला दिन होता. गुजरात में रात भर गरबा नृत्य के साथ इसे मनाया जाता है. सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा चिंताओं के कारण बीसीसीआई को किसी अन्य तारीख पर मैच कराने की सलाह दी थी.

भारत के 10 शहरों में होंगे मुकाबले
विश्व कप के मैच भारत के 10 शहरों में खेले जाएंगे. हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में मुकाबले हैं. हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम 29 सितंबर से 3 अक्तूबर तक अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे. इस विश्व कप में कुल 10 टीमें भाग लेंगी. श्रीलंका और नीदरलैंड की टीमें क्वालिफायर्स के तहत इस टूर्नामेंट में पहुंची हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप

ट्रेंडिंग न्यूज़