वनडे वर्ल्डकप किन खिलाड़ियों को मिले मौका? गावस्कर ने बताई खास प्लानिंग

गावस्कर का मानना है कि टीम का चयन निष्पक्ष तरीके से किया गया और उन्हें विश्वास है कि यह टीम एशिया कप और विश्वकप जीत सकती है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 22, 2023, 05:26 PM IST
  • अश्विन और चहल पर क्या बोले गावस्कर
  • कहा- मुझे इस टीम से पूरी उम्मीद
वनडे वर्ल्डकप किन खिलाड़ियों को मिले मौका? गावस्कर ने बताई खास प्लानिंग

नई दिल्लीः सुनील गावस्कर ने एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर सवाल उठाने वालों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इन 17 खिलाड़ियों में से ही विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन करना चाहिए. एशिया कप के लिए जिन खिलाड़ियों को नहीं चुना गया उनमें लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल प्रमुख हैं. भारत ने कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा के रूप में तीन स्पिनर टीम में रखे हैं. कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टीम से बाहर रखने पर भी सवाल उठाए हैं क्योंकि वह निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज भी हैं.

कहा- विवाद पैदा करने से बचें
गावस्कर ने कहा, टीम का चयन कर लिया गया है इसलिए अश्विन के बारे में बात न करें. विवाद पैदा करने से बचो. यह हमारी टीम है. उन्होंने कहा,अगर आपको यह टीम पसंद नहीं है तो मैच नहीं देखना लेकिन यह कहना बंद करो कि उसे टीम में होना चाहिए था या उसका चयन किया जाना चाहिए था. यह गलत मानसिकता है. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी की है जबकि युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी पहली बार वनडे टीम में लिया गया है. 

कहा- मुझे पूरा भरोसा है...
गावस्कर का मानना है कि टीम का चयन निष्पक्ष तरीके से किया गया और उन्हें विश्वास है कि यह टीम एशिया कप और विश्वकप जीत सकती है. उन्होंने कहा,‘‘हां, निश्चित तौर पर (यह टीम विश्वकप जीत सकती है). आप और किसका चयन करते. मुझे नहीं लगता कि कोई खिलाड़ी यह दावा कर सकता है कि उसके साथ अन्याय हुआ. एशिया कप की 17 सदस्यीय टीम में अनुभवी और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को चुना गया है. 

केएल राहुल के चयन को बताया सही
गावस्कर ने राहुल के चयन को भी सही ठहराया जो मामूली चोट के कारण एशिया कप के शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं. उन्होंने कहा, यह देखें कि उनकी चोट कैसी है. एशिया कप जीतना महत्वपूर्ण है लेकिन असली लक्ष्य विश्वकप है. इसलिए यदि टीम प्रबंधन केएल राहुल को विश्वकप टीम में चाहता है तो मेरा मानना है कि मामूली चोट के बावजूद उन्हें एशिया कप की टीम में चुनना सही फैसला है.
 
कहा- इसी टीम से चुनो वर्ल्डकप टीम
भारत के विश्वकप और एशिया कप जीतने की संभावना के बारे में गावस्कर ने कहा,‘‘ एशिया कप के लिए जो टीम चुनी गई है वह अच्छी है. विश्वकप के लिए 15 खिलाड़ियों का चयन केवल इसी टीम से करना चाहिए. जब आप भारत के लिए खेलते हो तो प्रत्येक मैच महत्वपूर्ण होता है. आपको हमेशा प्रत्येक मैच जीतने की कोशिश करनी चाहिए.’’ उन्होंने कहा,‘‘ एशिया कप बड़ा टूर्नामेंट है लेकिन विश्वकप जीतना पूरी तरह से अलग है. इसलिए आपको बड़ी तस्वीर पर ध्यान देना चाहिए. अगर वे एशिया कप जीतते हैं तो बहुत अच्छा होगा लेकिन मुख्य लक्ष्य विश्वकप जीतना होना चाहिए.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़