आईपीएल 2022: ओमिक्रॉन का असर, BCCI वैकल्पिक योजनाओं पर कर सकता है चर्चा

भारत में हाल ही में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है और पता चला है कि बोर्ड अप्रैल/मई में देशभर में स्वास्थ्य खतरों के बारे में काफी चिंतित है, जबकि आईपीएल 2022 में होना निर्धारित है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 23, 2021, 08:41 AM IST
  • अगले महीने आईपीएल टीम के मालिकों के साथ बैठक
  • बोर्ड अप्रैल/मई में स्वास्थ्य खतरों के बारे में चिंतित है
आईपीएल 2022: ओमिक्रॉन का असर, BCCI वैकल्पिक योजनाओं पर कर सकता है चर्चा

नई दिल्ली: बीसीसीआई अगले महीने देश में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम के मालिकों के साथ बैठक कर इस आकर्षक लीग के 2022 सीजन के आयोजन की वैकल्पिक योजनाओं पर चर्चा कर सकता है.

भारत में हाल ही में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है और पता चला है कि बोर्ड अप्रैल/मई में देशभर में स्वास्थ्य खतरों के बारे में काफी चिंतित है, जबकि आईपीएल 2022 में होना निर्धारित है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ सभी परिदृश्यों पर चर्चा कर सकता है. विशेष रूप से, लीग के लिए मूल योजना, जिसके 2 अप्रैल को चेन्नई में शुरू होने की संभावना है.

यह भी पढ़िए: कोहली कप्तानी विवाद पर सवालों में फंसे गांगुली, BCCI अध्यक्ष पर जमकर बरसा ये दिग्गज
 

मेगा ऑक्शन 7 और 8 फरवरी को होगा
BCCI इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी का आयोजन सात और आठ फरवरी को बेंगलुरू में करेगा. BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. यह आईपीएल की आखिरी मेगा नीलामी हो सकती है क्योंकि अधिकांश मूल आईपीएल टीमें अब इसे बंद करना चाहती हैं. पहले ऐसी खबरें थी कि नीलामी यूएई में होगी लेकिन BCCI की फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है.

इस बार खेलेंगी 10 टीमें
सूत्रों के मुताबिक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले बढ़ने की दशा में विदेश यात्रा को लेकर प्रतिबंध हो सकते हैं जिससे भारत में इसे कराना आसान होगा. इस साल आईपीएल में 10 टीमें होंगी चूंकि लखनऊ और अहमदाबाद की नयी टीमें जुड़ गई हैं. 

यह भी पढ़िए: कौन हैं विजय दहिया, जिन्हें आईपीएल में लखनऊ फ्रेंचाइजी ने बनाया सहायक कोच

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़