PAK vs NZ: बाबर आजम ने तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड, करांची टेस्ट में लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

PAK vs NZ,1st Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच करांची के मैदान पर खेला जा रहा है जहां पर कप्तान बाबर आजम ने 161 रनों की शतकीय पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 27, 2022, 11:45 AM IST
  • पोटिंग को पीछे छोड़ बने नंबर 1
  • बाबर ने तोड़ा 16 साल पुराना युसुफ का रिकॉर्ड
PAK vs NZ: बाबर आजम ने तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड, करांची टेस्ट में लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी
PAK vs NZ,1st Test: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच करांची के मैदान पर खेला जा रहा है जिसके पहले दिन का खेल समाप्त होने पर पाकिस्तान की टीम ने 5 विकेट खोकर 317 रन बना लिये थे जिसमें कप्तान बाबर आजम की 161 रनों की शतकीय पारी का हाथ रहा. हालांकि दूसरे दिन की शुरुआत के साथ ही बाबर आजम अपनी पारी में रनों की बढ़ोतरी नहीं कर सके और 161 रन के स्कोर पर टिम साउथी का शिकार बन गये.
 
बाबर ने तोड़ा 16 साल पुराना युसुफ का रिकॉर्ड
 
अपनी इस पारी के साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने पूर्व पाक बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और पाकिस्तान के लिये एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. बाबर आजम ने यह कारनामा पहली पारी में अर्धशतक पूरा करने के साथ ही किया.
 
उन्होंने इस मामले में मोहम्मद युसुफ को पीछे छोड़ा जिन्होंने साल 2006 में 2435 रन बनाये थे.पहली पारी की समाप्ति के बाद बाबर आजम  2584 रन के साथ पाकिस्तान के लिये एक साल में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये हैं.
 
पाकिस्तान के खिलाड़ी द्वारा एक कैलेंडर ईयर में बनाये गये सबसे ज्यादा रन:
 
रैंक प्लेयर मैच रन वर्ष
1 बाबर आजम 44 2584 2022
2 मोहम्मद यूसुफ 33 2435 2006
3 सईद अनवर 43 2296 1996
4 मोहम्मद यूसुफ 41 2226 2002
5 इंजमाम-उल-हक 46 2164 2000
6 बाबर आजम 36 2082 2019
7 मिस्बाह-उल-हक 42 2078 2013
8 मोहम्मद यूसुफ 53 2000 2000
9 यूनिस खान 48 1947 2002
10 मोहम्मद रिजवान 44 1915 2021
 
पोटिंग को पीछे छोड़ बने नंबर 1
 
इसके साथ ही वो एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 50+ की पारी खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गये हैं. यह बाबर आजम की 25वीं 50+ पारी थी और उन्होंने इस मामले में रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने साल 2005 में 24 बार 50+ पारियां खेली थी. भले ही पाकिस्तान के लिये टेस्ट क्रिकेट में यह साल कुछ खास नहीं रहा था लेकिन कप्तान ने इस प्रारूप में अपना दम खम दिखाया और 9 मैचों में 1000 से ज्यादा रन बना डाले. 
 
उल्लेखनीय है कि साल 2022 के कैलेंडर ईयर में सिर्फ 3 खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रनों के आंकड़े को पार किया है. करांची टेस्ट की ही तरह बाबर को अक्सर पाकिस्तान के लिये अकेले लड़ते देखा गया है जब उनकी टीम मुश्किल में नजर आती है. टेस्ट की तरह बाबर ने इस साल वनडे क्रिकेट में भी धमाल मचाया है और 9 मैचों में 679 रन बनाये जबकि टी20 क्रिकेट में 31.95 की औसत से 735 रन बनाये हैं.
 
एक कैलेंडर ईयर में बनाये गये ओवरऑल सबसे ज्यादा रन
 
रैंक प्लेयर मैच रन वर्ष
1 रिकी पोंटिंग 46 2833 2005
2 विराट कोहली 46 2818 2017
3 कुमार संगकारा 47 2813 2014
4 विराट कोहली 37 2735 2018
5 केन विलियमसन 39 2692 2015
6  रिकी पोंटिंग 45 2657 2003
7  राहुल द्रविड़ 53 2626 1999
8 कुमार संगकारा 50 2609 2006
9 विराट कोहली 37 2595 2016
10 बाबर आजम 44 2584 2022
11 सौरव गांगुली 51 2580 1999
12 जो रूट 41 2570 2016
13 तिलकरत्ने दिलशान 42 2568 2009
14 सचिन तेंदुलकर 39 2541 1998
15 एंजेलो मैथ्यूज 52 2530 2014 
16 विराट कोहली 44 2455 2019
 
पाकिस्तान और बाबर आजम के फैन्स यही उम्मीद कर रहे होंगे कि बाबर आजम के बल्ले से रनों का ये अंबार इस मैच की दूसरी पारी में भी जारी रहे ताकि वो ऑल टाइम लिस्ट में न सिर्फ टॉप 10 में काबिज रहें बल्कि तेजी से पायदान चढ़ते हुए टॉप-5 में जगह बना लें.
 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़