पार्थिव पटेल ने बताया कौन होगा भविष्य का कप्तान, राहुल-पंत नहीं इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान

भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बावजूद उनका समर्थन कर रहे हैं. पार्थिव ने पहले तीन मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद वेस्टइंडीज पर 4-1 से टी20 सीरीज में जीत का भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान के साथ बने रहने का उदाहरण पेश किया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 14, 2022, 06:04 PM IST
  • 'विफलता के बाद भी खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं रोहित'
  • पार्थिव बोले- सहज निर्णय लेने में भरोसा करते हैं रोहित
पार्थिव पटेल ने बताया कौन होगा भविष्य का कप्तान, राहुल-पंत नहीं इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान

नई दिल्ली: भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बावजूद उनका समर्थन कर रहे हैं. पार्थिव ने पहले तीन मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद वेस्टइंडीज पर 4-1 से टी20 सीरीज में जीत का भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान के साथ बने रहने का उदाहरण पेश किया.

'विफलता के बाद भी आवेश का किया समर्थन'
पार्थिव ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मैंने मुंबई इंडियंस में रोहित शर्मा की कप्तानी में खेला है और एक बात जो सामने आती है वह यह है कि वह उन खिलाड़ियों का समर्थन करते है, जो प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. वह सार्वजनिक रूप से और प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उनके बारे में मुखर हैं, जैसा कि हमने आवेश खान के मामले में देखा था. रोहित ने चार विफलताओं के बाद भी उनका समर्थन किया."

'सहज निर्णय लेने में भरोसा करते हैं रोहित'
रोहित मैदान पर सहज निर्णय लेने में विश्वास रखते हैं. जब संकट की स्थिति पैदा होती है तो वह स्थिति के अनुसार निर्णय लेते हैं और यह मुख्य कारणों में से एक है कि उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ पांच आईपीएल ट्रॉफियां जीती हैं. भारत ने रोहित की कप्तानी में एशिया कप और निदहास ट्रॉफी जैसे बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट भी जीते हैं.

रोहित ने त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज पर 3-0 से एकदिवसीय सीरीज जीत में भारत की कप्तानी नहीं की. उनकी अनुपस्थिति में, बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नेतृत्व किया और शानदार प्रदर्शन किया.

धवन की कप्तानी की तारीफ की
उन्होंने आगे कहा, "शिखर धवन की कप्तानी की एक बहुत ही शांत शैली है, जहां वह बहुत अधिक दबाव नहीं लेते हैं और टीम के माहौल को हल्का रखते हैं. वह अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह उन्हें अपनी योजनाओं को अंजाम देने के लिए जगह भी देते हैं. यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि जब मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया जाता है तो टीम की कप्तानी करना मुश्किल होता है. फ्रिंज खिलाड़ियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए आत्मविश्वास देने की जरूरत है और धवन ने वास्तव में अच्छा किया है."

बुमराह के साथ खेल चुके हैं पार्थिव
कोविड-19 से संक्रमित होने चे चलते, रोहित एजबेस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में नहीं थे, जिसमें भारत सात विकेट से हार गया. उनकी अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम का नेतृत्व किया. पार्थिव, जो घरेलू क्रिकेट में गुजरात के लिए बुमराह के साथ टीम के साथी थे, उन्होंने तेज गेंदबाज को एक नेतृत्वकर्ता के रूप में देखा और यहां तक कि भविष्य में भारत की कप्तानी करने की भविष्यवाणी भी की.

'भविष्य के भारतीय कप्तान हैं बुमराह'
उन्होंने आगे कहा, "जसप्रीत बुमराह ने मेरी कप्तानी में गुजरात के लिए डेब्यू किया. इसलिए, मुझे उनके साथ कई बार बातचीत करने का अवसर मिला कि वह अपना विकेट लेने के लिए एक बल्लेबाज को कैसे स्थापित करना चाहते हैं. इससे पता चलता है कि वह क्रिकेट के फैसले लेने में कितने बुद्धिमान हैं. हालांकि भारत उनकी कप्तानी में टेस्ट मैच हार गया, लेकिन निश्चित रूप से वो भविष्य के भारतीय कप्तान हैं."

यह भी पढ़िएः मोहम्मद शमी से बेहतर हैं आवेश, अर्शदीप? पूर्व कप्तान के इस बयान से सनसनी

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़