जाते जाते राहुल द्रविड़ को बड़ी चुनौती दे गए रवि शास्त्री, बताई खराब प्रदर्शन की असली वजह

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि राहुल द्रविड़ को कोच नियुक्त किए जाने से टीम को मजबूती मिलेगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 9, 2021, 05:54 PM IST
  • द्रविड़ को मिली शानदार विरासत- शास्त्री
  • रवि शास्त्री ने द्रविड़ को दी बधाई
जाते जाते राहुल द्रविड़ को बड़ी चुनौती दे गए रवि शास्त्री, बताई खराब प्रदर्शन की असली वजह

नई दिल्ली: टीम इंडिया के नए कोच राहुल द्रविड़ होंगे. वे रवि शास्त्री की जगह लेंगे. रवि शास्त्री का कार्यकाल केवल टी20 वर्ल्डकप तक ही था, अब राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जीत का मंत्री सिखाएंगे. 

रवि शास्त्री ने द्रविड़ को दी बधाई

टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सोमवार को कहा कि राहुल द्रविड़ को कोच नियुक्त किए जाने से टीम को मजबूती मिलेगी. उन्हें मैं भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

द्रविड़ को मिली शानदार विरासत

कोच के रूप में अपना कार्यकाल खत्म करते हुए रवि शास्त्री ने बड़ी बात कही. उन्होंने राहुल द्रविड़ के काम को लेकर ऐसी बात कही जिस पर विवाद हो सकता है.

शास्त्री ने कहा कि उन्हें एक महान टीम विरासत में मिली है और वह केवल प्रभारी व्यक्ति के रूप में स्तर बढ़ा सकते हैं. 

राहुल द्रविड़ टीम इंडिया में शास्त्री की जगह लेंगे और भारत के पूर्व कप्तान की पहली जिम्मेदारी न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट सीरीज होगी, जो 17 नवंबर से शुरू होगी. 

भारतीय टीम के निदेशक भी रह चुके हैं शास्त्री

रवि शास्त्री 2014 में इंग्लैंड के दौरे से 2015 विश्व कप तक आठ महीने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक बने थे. उन्हें 2016 में हटा दिया गया था, लेकिन 13 जुलाई 2017 को उन्हें भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था और फिर उन्होंने विराट कोहली के साथ शानदार जोड़ी बनाई. 

ये भी पढ़ें- विराट कोहली के हटते ही RCB में बड़ा बदलाव, हेड कोच को कर दिया बर्खास्त

उनके कार्यकाल का मुख्य आकर्षण ऑस्ट्रेलिया में एक के बाद एक दो टेस्ट सीरीज जीतना रहा, लेकिन इस बीच टीम आईसीसी का कोई टूर्नामेंट नहीं जीत पाई. इस पर शास्त्री ने कहा कि मैं मानसिक रूप से थका हुआ हूं, लेकिन मेरी उम्र में ऐसा होना जायज है. ये लोग शारीरिक और मानसिक रूप से थके हुए हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़