नई दिल्ली: भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्डकप का 7वां सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. विराट कोहली और रवि शास्त्री यादगार विदाई लेना चाहते थे लेकिन टीम इंडिया सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर सकी.
रवि शास्त्री के कोच रहते हुए टीम इंडिया एक भी आइसीसी खिताब नहीं जीत सकी.
इंग्लैंड के खिलाफ कॉमेंट्री कर सकते हैं शास्त्री
भारत के निवर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री ने संकेत दिये कि वह फिर से क्रिकेट कॉमेंट्री में वापसी कर सकते हैं. भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने से पहले 59 वर्षीय शास्त्री ने कमेंटेटर के रूप में अपनी विशेष जगह बनायी थी.
खत्म हो चुका है शास्त्री का कार्यकाल
मुख्य कोच के रूप में उनका कार्यकाल सोमवार को नामीबिया के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के साथ ही समाप्त हो गया.
भारत की नामीबिया पर जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शास्त्री ने अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर भी संकेत दिये.
शास्त्री ने कहा कि अगर आप मेरे कार्यकाल की विशिष्ट उपलब्धि की बात करते हैं तो आस्ट्रेलिया को (उसकी धरती पर) हराने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता. इंग्लैंड में हम श्रृंखला में आगे थे. अब अगले साल यह श्रृंखला पूरी होगी. हो सकता है कि मैं उस मैच की कमेंट्री करूं.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया से जुड़े सवाल पर भड़के पूर्व कोच रवि शास्त्री, बोले- यह मेरा काम नहीं
सितंबर में रद्द कर दिया गया था 5वां टेस्ट
शास्त्री इंग्लैंड के खिलाफ उस पांचवें टेस्ट मैच की बात कर रहे थे जिसे सितंबर में भारतीय दल में कोविड-19 के मामले पाये जाने के बाद स्थगित कर दिया गया था. उसे अब अगले साल आयोजित किया जाएगा. यह भी कयास लगाये जा रहे हैं शास्त्री आईपीएल में कोच की भूमिका निभा सकते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.