रिषभ पंत के अलावा ये स्टाफ मेंबर भी कोरोना संक्रमित, BCCI ने की पुष्टि

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बाद टीम के थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद गरनी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 15, 2021, 11:53 PM IST
  • ट्रेनिंग असिस्टेंट दयानंद गरनी और पंत संक्रमित
  • तेजी से ठीक हो रहे रिषभ पंत
रिषभ पंत के अलावा ये स्टाफ मेंबर भी कोरोना संक्रमित, BCCI ने की पुष्टि

नई दिल्ली: बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है कि टीम के दो खिलाड़ी कोरोना संक्रमित पाए गये थे. इनके संपर्क में आने के कारण गेंदबाजी कोच भरत अरुण और रिद्धिमान साहा ने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है. 

ट्रेनिंग असिस्टेंट दयानंद गरनी और पंत संक्रमित 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के बाद टीम के थ्रोडाउन विशेषज्ञ दयानंद गरनी भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी. इसके अलावा दो अन्य लोगों को भी आइसोलेट किया गया है. 

 

कोचिंग स्टाफ के एक सदस्य और रिजर्व विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को पृथकवास में रखा गया है जो दयानंद के संपर्क में आये थे. ये चारों लंदन में हैं जबकि बाकी टीम 20 दिन के ब्रेक के बाद शाम को डरहम में एकत्र होगी. लंदन से डरहम बस से जाने में पांच घंटे लगते हैं. पंत और साहा 20 जुलाई से एक संयुक्त काउंटी टीम के खिलाफ होने वाला अभ्यास मैच नहीं खेल सकेंगे. 

तेजी से ठीक हो रहे रिषभ पंत

बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि 8 जुलाई को पंत कोरोना पॉजिटिव पाए गये थे. इसके बाद से उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया था. वे तेजी से ठीक हो रहे हैं और उम्मीद है वे 2-3 दिन में कोरोना मुक्त हो जाएंगे. 

ब्रेक में खिलाड़ियों ने की मस्ती

23 जून को साउथैम्पटन में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद ही सभी खिलाड़ी फैमिली के साथ छुट्टी मना रहे थे. रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे परिवार के साथ बगैर मास्क के भीड़भाड़ वाले इलाकों में घूमते दिखे थे. 

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics: ओलंपिक खेलों पर बढ़ा खतरा, 2 खिलाड़ी और 4 कर्मचारी कोरोना संक्रमित

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत फुटबॉल टूर्नामेंट यूरो कप के मैच देखने पहुंचे थे, जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी टेनिस टूर्नामेंट विम्बलडन के मैच का मजा ले रहे थे. 

जय शाह ने दिये थे प्रोटोकॉल फॉलो करने के निर्देश 

जय शाह ने अपने पत्र में खिलाड़ियों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने को कहा था क्योंकि टीम के खिलाड़ियों को लगाए गए कोविशील्ड टीके से सिर्फ संक्रमण से बचाव हो सकता है, यह वायरस के खिलाफ पूर्ण प्रतिरोधक शक्ति नहीं देता. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़