नहीं थम रहा पुजारा का बल्ला, इंग्लैंड में फिर ठोंका ताबड़तोड़ शतक, क्रुणाल पांड्या को लगी चोट

Cheteshwar Pujara Royal London One-Day Cup 2022: भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रॉयल लंदन एकदिवसीय कप में मंगलवार को यहां अपना तीसरा शतक जड़ा. ससेक्स का प्रतिनिधित्व कर रहे पुजारा की 90 गेंद में 132 रन की आतिशी पारी से टीम ने मिडिलसेक्स के खिलाफ 50 ओवर में चार विकेट पर 400 रन बनाये.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 24, 2022, 11:04 AM IST
  • सिर्फ 76 गेंदों में ठोंका शतक
  • चोटिल होकर काउंटी से बाहर हुए क्रुणाल पांड्या
नहीं थम रहा पुजारा का बल्ला, इंग्लैंड में फिर ठोंका ताबड़तोड़ शतक, क्रुणाल पांड्या को लगी चोट

Cheteshwar Pujara Royal London One-Day Cup 2022: भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रॉयल लंदन एकदिवसीय कप में मंगलवार को यहां अपना तीसरा शतक जड़ा. ससेक्स का प्रतिनिधित्व कर रहे पुजारा की 90 गेंद में 132 रन की आतिशी पारी से टीम ने मिडिलसेक्स के खिलाफ 50 ओवर में चार विकेट पर 400 रन बनाये.

सिर्फ 76 गेंदों में ठोंका शतक

टीम की कप्तानी कर रहे पुजारा ने अपनी आक्रामक पारी में 20 चौके और दो छक्के लगाये. सलामी बल्लेबाज टॉम एलसोप ने 155 गेंद में 189 रन की पारी खेली. पुजारा और एलसोप ने तीसरे विकेट के लिए 240 रन की साझेदारी की.

पुजारा ने इससे पहले वॉरविकशर के खिलाफ 107 और सरे के खिलाफ 174 रन बनाये थे. यह उनके लिस्ट ए करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इससे पहले काउंटी चैम्पियनशिप में शानदार बल्लेबाजी के दम पर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम में वापसी की थी.

इसे भी पढ़ें- क्या IPL 2023 में वापस लौटेंगे बेन स्टोक्स, जवाब सुन टूट जायेगा फैन्स का दिल

चोटिल होकर काउंटी से बाहर हुए क्रुणाल पांड्या

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण इंग्लिश काउंटी वारविकशर की तरफ से रॉयल लंदन वनडे कप में आगे नहीं खेल पाएंगे. यह 31 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी नॉटिंघमशर के खिलाफ 17 अगस्त को वारविकशर की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए चोटिल हो गया था. क्रुणाल इसके बाद फील्डिंग के लिए नहीं उतरे थे. वह मिडिलसेक्स और डरहम के खिलाफ अगले दो मैचों का हिस्सा भी नहीं थे. 

क्लब ने सोमवार को जारी बयान में कहा, ‘क्रुणाल पांड्या रॉयल लंदन कप में नॉटिंघमशर के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और वह आज शाम वापस भारत लौट जाएंगे.’ 

क्लब ने बयान जारी कर की पुष्टि

क्रुणाल को इस काउंटी क्लब ने 50 ओवरों की प्रतियोगिता के लिए जुलाई में अपनी टीम में लिया था. उन्होंने वर्तमान टूर्नामेंट में वारविकशर की तरफ से पांच मैच खेले जिनमें उन्होंने 33.50 की औसत से 134 रन बनाए और इसके साथ ही नौ विकेट भी लिये.  वारविकशर के क्रिकेट निदेशक पॉल फारब्रेस ने कहा, ‘यह निराशाजनक है कि क्रुणाल टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल पाएंगे. वह क्लब छोड़ रहे हैं हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं.’

इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ देगा ये भारतीय बैटर, पाक को इस बात का नुकसान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़