नई दिल्ली: India vs Zimbabwe 3rd ODI: शुभमन गिल के करियर के पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से भारत ने जिंबाब्वे के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आठ विकेट पर 289 रन बनाए. गिल ने 97 गेंद में 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 130 रन की पारी खेली. उन्होंने इशान किशन (61 गेंद में 50 रन, छह चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी की.
नर्वस 90s के शिकार होते रहे हैं गिल
शुभमन गिल इससे पहले तीन बार शतक बनाने के करीब पहुंचे थे लेकिन वह इसे पूरा करने से चूक गए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की ब्रिसबेन में मिली ऐतिहासिक जीत में इस बल्लेबाज के चौथी पारी की गई बल्लेबाजी यादगार रही थी. गिल 91 रन बनाकर आउट हो गए थे.
वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी गिल 98 रन पर नाबाद लौटे. बारिश की वजह से मैच को रोका गया था और जब मैच शुरू हुआ तो भारत की पारी को वहीं खत्म करने का फैसला लिया गया. इस बार भी उनके शतक बना पाने में कई मुसीबतें आई. 97 रन के स्कोर पर उन्हें अंपायर ने LBW आउट करार दिया लेकिन रिव्यू में वे बच गए. इसके बाद उन्होंने शानदार अंदाज में शतक पूरा किया.
नंबर 3 पर भी छाप छोड़ रहे शुभमन गिल
शुभमन गिल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सेलेक्टरों को प्रभावित किया है. विराट कोहली के खराब दौर में उन्होंने टीम मैनेजमेंट को अपने नाम पर विचार करने को विवश कर दिया. राहुल और रोहित शर्मा की मौजूदगी में शुभमन के लिए सलामी बल्लेबाजी कर पाना मुश्किल है. लिहाजा उन्हें तीसरे नंबर पर मौका मिला और उन्होंने इसका बखूबी फायदा उठाया.
भारत ने जिम्बाब्वे को दिया 290 रन का लक्ष्य
भारत ने श्रृंखला में टॉस जीतकर पहली बार बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मेहमान टीम हालांकि शुरुआत में लय में नहीं दिखी और 15 ओवर में एक विकेट पर 63 रन ही बना सकी. दोनों अनुभवी सलामी बल्लेबाज कप्तान लोकेश राहुल (46 गेंद में 30 रन) और शिखर धवन (68 गेंद में 40 रन) निराश होंगे कि अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके.
चोट के कारण लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे राहुल को एशिया कप टी20 से पहले लय हासिल करने का शानदार मौका मिला. वह हालांकि तेज गेंदबाज ब्रेड इवान्स की गेंद को विकेटों पर खेल गए.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.