BCCI और Virat Kohli के बीच विवाद पर सौरव गांगुली का पहला बयान

कोहली के बयान के बाद पहली बार बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली मीडिया के सामने आए. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 16, 2021, 07:15 PM IST
  • विराट कोहली ने जाहिर किया कप्तानी जाने का दर्द
  • किसी ने कप्तान बने रहने के लिए नहीं कहा- कोहली
BCCI और Virat Kohli के बीच विवाद पर सौरव गांगुली का पहला बयान

कोलकाता: प्रेस कांफ्रेंस करके BCCI पर गंभीर आरोप लगाने वाले टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर सौरव गांगुली ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. कोहली के बयान के बाद पहली बार बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली मीडिया के सामने आए. 

गांगुली ने टिप्पणी करने से किया इनकार

कोहली के सार्वजनिक रूप से विरोधाभासी बयान देकर भारतीय क्रिकेट में तूफान लाने के एक दिन बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. 

उन्होंने केवल इतना कहा कि बोर्ड इससे निपटेगा. 

किसी ने टी20 का कप्तान बने रहने के लिए नहीं रोका- कोहली

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने कहा था कि जब उन्होंने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के अपने इरादे के बारे में बताया तो उन्हें कभी कप्तान बने रहने के लिए नहीं कहा गया. 

यह गांगुली के कुछ दिन पहले दिए गए बयान के बिलकुल विपरीत था जिन्होंने कहा था कि कोहली को आग्रह किया गया था कि वह पद नहीं छोड़ें. गांगुली ने गुरुवार को स्थानीय मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘कोई बयान, प्रेस कांफ्रेंस नहीं. हम इससे निपटेंगे, यह बीसीसीआई पर छोड़ दीजिए.’’ 

स्थगित कर दी गई चीफ सेलेक्टर की प्रेस वार्ता

इस तरह की चर्चा थी कि बीसीसीआई ने कोहली की विस्फोटक प्रेस कांफ्रेंस के बाद चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा को मीडिया को संबोधित करने को कहा गया था लेकिन बोर्ड ने अंतत: कोई बयानबाजी नहीं की. 

कोहली ने जाहिर किया कप्तानी जाने का दर्द

बुधवार को कोहली के बयान से प्रशासकों के साथ उनका तनाव उभरकर सामने आया था. कोहली ने गांगुली के बयान के संदर्भ में कहा था कि जो फैसला किया गया उसे लेकर जो भी संवाद हुआ, उसके बारे में जो भी कहा गया वह गलत है. 

कोहली ने कहा, ‘‘जब मैंने टी20 कप्तानी छोड़ी तो मैंने पहले बीसीसीआई से संपर्क किया और उन्हें अपने फैसले के बारे में बताया और उनके (पदाधिकारियों) सामने अपना नजरिया रखा.’’

गांगुली और कोहली में मतभेद की खबरें

भारतीय कप्तान ने गांगुली के कुछ दिन पहले के बयान से बिलकुल विपरीत जानकारी देते हुए कहा कि मैंने कारण बताए कि आखिर क्यों मैं टी20 कप्तानी छोड़ना चाहता हूं और मेरे नजरिए को अच्छी तरह समझा गया. कुछ गलत नहीं था, कोई हिचक नहीं थी और एक बार भी नहीं कहा गया कि आपको टी20 कप्तानी नहीं छोड़नी चाहिए. 

ये भी पढ़ें- BWF World Championships: फिर इतिहास रचने की राह पर पीवी सिंधू, हासिल की शानदार जीत

इससे पहले गांगुली ने साक्षात्कार में कहा था कि कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने पर पुनर्विचार नहीं करने के कारण चयनकर्ताओं को सीमित ओवरों के प्रारूप में रोहित को एकमात्र कप्तान बनाना पड़ा क्योंकि दो प्रारूपों में दो अलग कप्तान होने से नेतृत्वक्षमता का टकराव हो सकता था. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़