IPL 2021: जॉनी बेयरस्टो की जगह हैदराबाद को मिला वेस्टइंडीज का ये धाकड़ बल्लेबाज

हैदराबाद ने आईपीएल के इसी सीजन के पहले चरण में डेविड वार्नर की जगह केन विलियमसन को टीम की कमान सौंप दी थी.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 11, 2021, 09:42 PM IST
  • बेयरस्टो की जगह शेरफेन रदरफोर्ड शामिल
  • IPL में 7 मैच खेल चुके हैं रदरफोर्ड
IPL 2021: जॉनी बेयरस्टो की जगह हैदराबाद को मिला वेस्टइंडीज का ये धाकड़ बल्लेबाज

नई दिल्ली: आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा. टीम के मुख्य सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने आईपीएल से हटने का फैसला किया. उनके आईपीएल से हटने की पीछे वजह बीसीसीआई और ईसीबी के विवाद को माना जा रहा है. 

बेयरस्टो की जगह शेरफेन रदरफोर्ड शामिल

वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड को जॉनी बेयरस्टो को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया है. 23 वर्षीय रदरफोर्ड ने दुनियाभर की अलग अलग लीग में खेलते हुए कुल 1102 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट उनकी प्रतिभा साबित करता है. 

उन्होंने 139 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इससे पहले रदरफोर्ड 2020 के आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने मुंबई की ओर से प्रतिनिधित्व किया था लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.  

IPL में 7 मैच खेल चुके हैं रदरफोर्ड

रदरफोर्ड ने 7 आईपीएल के मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 14 की औसत से केवल 73 रन ही बनाए हैं. आखिरी मैच उन्होंने 2019 में खेला था. हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के लिये शानदार खेल दिखाया है. 

ये भी पढ़ें- बड़बोले माइकल वॉन को भारी पड़ी IPL की आलोचना, इरफान पठान ने इस अंदाज में लताड़ा

हैदराबाद ने आईपीएल के इसी सीजन के पहले चरण में डेविड वार्नर की जगह केन विलियमसन को टीम की कमान सौंप दी थी.  

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़