नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. साउथम्पटन में दोनों टीमें ऐतिहासिक मैच जीतकर पुराना हिसाब चुकता करना चाहती हैं.
इस बीच साउथम्पटन के मौसम और उसकी पिच पर सभी नजरें भी लग गई हैं क्योंकि फाइनल में पिच की कंडीशन अहम रोल अदा कर सकती है.
साउथम्पटन में पड़ रही भीषण गर्मी
इंग्लैंड में वैसे भी इस महीने में पर्याप्त गर्मी होती है लेकिन इस समय साउथम्पटन में भी भीषण गर्मी पड़ रही है जिसका असर फाइनल में देखने को मिल सकता है.
गर्मी की वजह से पिच की नमी पहले सत्र में ही खत्म हो जाएगी और लाल गेंद से स्पिनरों को पिच से मदद मिलेगी. सुनील गावस्कर ने कहा है कि इस मैदान पर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा का रोल बहुत महत्वपूर्ण होगा.
सूखी पिच पर खतरनाक साबित हो सकते हैं अश्विन और जडेजा
भारतीय क्रिकेट के लीजेंड और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि साउथम्पटन में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में पिच सूखी होगी और स्पिनरों की मदद करेगी, लिहाजा अश्विन और जडेजा दोनों खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले विराट कोहली को लगा तगड़ा झटका
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में भारतीय टीम रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों को उतारा जा सकता है, क्योंकि पिच धीरे-धीरे सूखने के बाद स्पिनरों की मदद करेगी.
फाइनल में मौसम का बड़ा असर दिखेगा
सुनील गावस्कर ने कहा कि WTC फाइनल में मौसम और पिच का व्यापक असर पड़ेगा. अश्विन और जडेजा बल्लेबाजी को भी गहराई देते हैं और गेंदबाजी में संतुलन लाते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ बाद में होने वाली सीरीज में बहुत कुछ मौसम और पिच पर निर्भर करेगा.
गौरतलब है कि सुनील गावस्कर टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में कमेंट्री करेंगे. उनके अनुभव और सलाह का फायदा अक्सर भारतीय टीम को होता रहता है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.