T20 World Cup Final: हर बार पाकिस्तान को धूल चटाते हैं अंग्रेज, जानिए फाइनल में कौन रहेगा भारी

पाकिस्तान की टीम ने 1992 में मेलबर्न के ही क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड को हराकर अपना पहला वैश्विक खिताब जीता था. मौजूदा टी20 विश्व कप के फाइनल में उसके पास इस परिणाम को दोहराने का मौका होगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 11, 2022, 09:15 PM IST
  • इंग्लैंड को मेलबर्न में धूल चटा चुका है पाकिस्तान
  • टी20 वर्ल्ड कप में दो बार हुआ है सामना
T20 World Cup Final: हर बार पाकिस्तान को धूल चटाते हैं अंग्रेज, जानिए फाइनल में कौन रहेगा भारी

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया में जारी टी20 वर्ल्ड कप अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. भारत से सेमीफाइनल जीतने के बाद इंग्लैंड फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है, जिसका सामना टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान से होना है. पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम रही है. 

एक-एक बार चैंपियन रह चुकी है दोनों टीमे

बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने 1992 में मेलबर्न के ही क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड को हराकर अपना पहला वैश्विक खिताब जीता था. मौजूदा टी20 विश्व कप के फाइनल में उसके पास इस परिणाम को दोहराने का मौका होगा तो वहीं इंग्लैंड की टीम 30 साल पहले की कसक को पूरा करना चाहेगी. वहीं, दोनों टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप खिताब को एक-एक बार जीता है.  

इंग्लैंड को मेलबर्न में धूल चटा चुका है पाकिस्तान

साल 2009 और 2010 की चैम्पियन टीमों का सामना एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में होने वाला है. इस दौरान दोनों टीमें करीब 30 साल बाद एक बार फिर मेलबर्न के ही क्रिकेट स्टेडियम पर एक-दूसरे आमने-सामने होंगी. एमसीजी के इसी मैदान पर पाकिस्तान ने 1992 में इंग्लैंड को 22 रन से हराकर अपना इकलौता वनडे वर्ल्ड कप जीता था. इस बार भी पाकिस्तान की टीम 1992 वर्ल्ड कप की तरह ही न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची है. 

टी20 वर्ल्ड कप में दो बार हुआ है सामना

टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और पाकिस्तान ने दो बार एक-दूसरे का सामना किया है. दोनों मौकों पर इंग्लैंड ने जीत हासिल किया है. वहीं, वनडे वर्ल्ड कप में दोनों के बीच हुए 10 मुकाबलों में जीत के मामले में पाकिस्तान 5-4 से आगे है तो एक मैच का नतीजा ही नहीं निकला था.

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित इस टी20 वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमों को अपने सुपर 12 चरण में कमजोर टीमों से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान को जिम्बाब्वे तो वहीं, इंग्लैंड को आयरलैंड ने हराया था. टी20 मैचों में जीत-हार के मामले में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान से 18-9 से आगे है. जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.  मेलबर्न के प्रतिष्ठित क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमों ने अभी तक कोई भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं जीता है.

खेल के इस सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में इंग्लैंड के विरुद्ध पाकिस्तान का सर्वोच्च स्कोर 232 और न्यूनतम स्कोर 89 रन का है. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 221 न्यूनतम तो न्यूनतम स्कोर 135 रन है. 

बाबर आजम के हैं सर्वाधिक रन

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (560) ने इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाये हैं. इस टीम के खिलाफ उनका सर्वोच्च स्कोर इस साल सितंबर में कराची में 66 गेंदों में नाबाद 110 रन का है. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा (14) विकेट लिए हैं. इंग्लैंड की ओर से ग्रीम स्वान और आदिल राशिद 17-17 विकेट लेकर तालिका में शीर्ष पर आगे हैं.

ये भी पढ़ें- 5 क्रिकेटर जो राहुल द्रविड़ की जगह बन सकते हैं भारत के बेस्ट T20 कोच

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़