T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्वकप को लेकर दुनिया भर की टीमें तैयारियों में लगी हुई हैं. वहीं यूएई में खेले गये पिछले विश्वकप में मिली करारी हार के बाद बीसीसीआई कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहता है और इसी को लेकर उसने न सिर्फ राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में नया टीम मैनेजमेंट तैयार किया बल्कि कप्तानी में भी बदलाव कर रोहित शर्मा को कमान थमा दी है. टीम मैनेजमेंट की कमान संभालने के बाद से ही राहुल द्रविड़ भारतीय क्रिकेट का एक नया अध्याय लिखने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
राहुल द्रविड़ की स्ट्रैटेजी पर उठ रहे सवाल
हालांकि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने जो कदम उठाये हैं उसने टीम मैनेजमेंट के प्लानिंग पर सवाल खड़े कर दिये हैं. राहुल द्रविड़ के मुख्य कोच बनने के बाद से भारतीय टीम ने न सिर्फ 7 अलग कप्तानों को आजमाया है बल्कि 9 अलग-अलग ओपनिंग जोड़ियां भी इस्तेमाल कर चुके हैं.
विश्वकप से पहले जहां हर टीम अपने प्लेइंग 11 और उनके बैटिंग ऑर्डर को पहले से ही तय करने की कोशिश में लगी नजर आती है, वहीं पर भारतीय टीम में अभी तक सबकुछ अनिश्चित ही नजर आ रहा है. भारतीय टीम में पिछले काफी समय से रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी का आगाज कर रहे थे लेकिन उनके बैकअप के रूप में ईशान किशन को तैयार किया.
लगातार हो रहे हैं ये बदलाव
ऐसे में जब केएल राहुल चोट की वजह से लगभग 7 सीरीज से बाहर हो गये तो ईशान किशन ने पारी का आगाज किया. हालांकि वो खुद को मिले मौकों को भुना नहीं पाये, जिसको देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर से बदलाव करते हुए ऋषभ पंत को रोहित के साथ ओपनिंग कराई.
इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली लेकिन इसके बावजूद जब वेस्टइंडीज सीरीज का आगाज हुआ तो रोहित शर्मा एक नई ओपनिंग जोड़ी के साथ पारी का आगाज करते नजर आये. इस बार रोहित शर्मा के साथ सूर्यकुमार यादव खेलते नजर आये. ऐसे में यही सवाल उठ रहा है कि क्या टीम मैनेजमेंट खुद रोल और जिम्मेदारियों को लेकर क्लियर नहीं है जो बार-बार इतने बदलाव कर रहा है.
पिछले 12 महीनों में 9 अलग-अलग T20I ओपनिंग जोड़ी इस्तेमाल कर चुका है भारत-
1. केएल राहुल और रोहित शर्मा
2. केएल राहुल और ईशान किशन
3. रोहित शर्मा और ईशान किशन
4. ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन
5. संजू सैमसन और रोहित शर्मा
6. दीपक हुड्डा और ईशान किशन
7. ईशान किशन और संजू सैमसन
8. रोहित शर्मा और ऋषभ पंत
9. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव
पिछले 10 महीनों में बन चुके हैं 7 नये कप्तान
विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या.
गौरतलब है कि टीम मैनेजमेंट को जल्द ही इन दिक्कतों को सुलझाने की जरूरत है वरना पिछली बार खिलाड़ियों की कमी से विश्वकप का सपना अधूरा रह गया था और इस बार बहुत ज्यादा विकल्प होने पर पूरी मेहनत पर पानी न फिर जाये.
इसे भी पढ़ें- 'पाकिस्तान ने जो गलतियां 1990 में की थी अब भारत उन्हें दोहरा रहा है'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.