IND vs NZ T20: कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, भारत की जीत से ज्यादा इस बात पर फोकस

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला से पहले द्रविड़ ने स्वीकार किया कि उन्हें लंबे समय के लिए रणनीति बनानी होगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 16, 2021, 09:42 PM IST
  • अभी से आने वाले वर्ल्डकप की तैयारी
  • हर टीम की कोचिंग करना संभव नहीं
IND vs NZ T20: कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान, भारत की जीत से ज्यादा इस बात पर फोकस

जयपुर: भारतीय टीम बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहला मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा. टीम इंडिया पहली बार नए कप्तान और कोच के साथ मैदान पर उतरेगी. इस सीरीज में विराट कोहली नजर नहीं आएंगे. 

भाविष्य की टीम बनाने पर फोकस- राहुल द्रविड़ 

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बखूबी पता है कि आयुवर्ग की टीमों और जीत के प्रति आसक्त अंतरराष्ट्रीय टीम को मार्गदर्शन देने में बहुत फर्क है और वह हर मैच जीतने तथा भविष्य के लिये टीम बनाने में संतुलन स्थापित करना चाहते हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला से पहले द्रविड़ ने स्वीकार किया कि उन्हें दीर्घकालिन रणनीति बनानी होगी लेकिन फोकस टीम की जीत पर भी रखना होगा.

हर टीम की कोचिंग करना अलग

राहुल द्रविड़ ने कहा कि अलग अलग टीमों की कोचिंग एक तरह से नहीं कर सकते. कोचिंग के कुछ सिद्धांत कभी नहीं बदलेंगे लेकिन हर टीम की चुनौतियां अलग होती है और जरूरतें अलग होती है.

द्रविड़ ने कहा कि आप यह नहीं कह सकते हैं कि अंडर 19 स्तर पर की गई हर बात यहां भी करेंगे. मैं इस तरह से नहीं करूंगा. मेरे लिये यह सीखने और खिलाड़ियों को जानने का मौका है.

टीम से हर मैच जीतने की अपेक्षा

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि सहयोगी स्टाफ के रूप में आपकी जिम्मेदारी यह है कि खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा सकें. मैं इसी तरह से देखता हूं. एनसीए प्रमुख के तौर पर युवा खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके द्रविड़ ने कहा कि जूनियर स्तर पर अंतिम लक्ष्य जीत नहीं होता है लेकिन सीनियर स्तर पर टीम से हर मैच जीतने की अपेक्षा रहती है.

उन्होंने कहा कि संतुलन बनाना जरूरी है. हमें हर मैच जीतने का लक्ष्य रखना है लेकिन दीर्घकालिन लक्ष्य की अनदेखी भी नहीं करनी है. यह बात बबल में रहने की थकान और मौजूदा हालात पर भी लागू होती है.हम खिलाड़ियों के भविष्य और दीर्घकालिन कैरियर के बारे में सोचेंगे लेकिन अल्पकालिन लक्ष्यों के लिये उनकी भलाई की अनदेखी नहीं होगी.’’

अभी से आने वाले वर्ल्डकप की तैयारी

नये कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि जीतना अहम है लेकिन भविष्य के लिये मजबूत टीम तैयार करने पर भी नजर होगी. दोनों का मिश्रण जरूरी है. अभी जीतना है और भविष्य पर भी नजर रखना है. आने वाले बड़े टूर्नामेंटों की भी तैयारी करनी है. भविष्य के लिये सोचना मेरा काम है और किसी भी टीम की कोचिंग करूं, वह नहीं बदलेगा. 

कार्यभार प्रबंधन के बारे में द्रविड़ ने कहा कि अलग अलग प्रारूपों के लिये अलग अलग टीमों पर विचार नहीं हो रहा है लेकिन सभी प्रारूप खेलने वाले खिलाड़ियों को उचित विश्राम दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- BCCI को मिली वर्ल्डकप की मेजबानी, फिर इस तरह ICC ने दिया बड़ा झटका

उन्होंने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन का उदाहरण दिया जिन्हें टेस्ट श्रृंखला के लिये तरोताजा रखने के मकसद से भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला में आराम दिया गया है. भारत के वनडे और टेस्ट कप्तान विराट कोहली को भी टी20 श्रृंखला में आराम दिया गया है. 

द्रविड़ ने कहा कि इतना ज्यादा क्रिकेट खेला जा रहा है. खिलाड़ियों का प्रबंधन जरूरी है. फुटबॉल में भी खिलाड़ी हर मैच नहीं खेल पाते. विश्व क्रिकेट में हर टीम के सामने यह चुनौती है और हमें कार्यभार प्रबंधन देखना होगा. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़