नई दिल्ली: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन मैच में वापसी की. पहली पारी में 191 रन पर सिमटने के बाद उमेश यादव की धारदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने अंग्रेजों पर शिकंजा कस लिया है. वहीं उमेश यादव ने भी टेस्ट करियर में 150 विकेट पूरे कर लिये हैं.
जहीर खान के रिकॉर्ड की बराबरी
उमेश यादव ने जहीर खान के बराबर 49 टेस्ट खेलकर 150 विकेट पूरे किये. चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन उमेश यादव (Umesdav) ने नाइट वॉचमैन क्रेग ओवरटन को पवेलियन भेजकर टेस्ट करियर में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं.
उमेश यादव ने लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी की है. उन्होंने आखिरी टेस्ट पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था.
150 विकेट लेने वाले 16वें भारतीय
टेस्ट में उमेश ऐसा कमाल करने वाले भारत के 16वें गेंदबाज बने तो वहीं छठे तेज गेंदबाज बने हैं. भारत की ओर से टेस्ट में 150 या उससे ज्यादा विकेट कपिल देव, श्रीनाथ, जहीर खान, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और अब उमेश ने यह आंकड़ा हासिल कर लिया है.
ये भी पढ़ें- सिख दंगों के दोषी सज्जन कुमार को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
उमेश ने अपने टेस्ट की 95वीं पारी में 150 विकेट पूरे किए हैं. वैसे, भारत की ओर से सबसे तेज 150 टेस्ट विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है. कपिल ने 67 टेस्ट में 150 विकेट पूरे कर लिए थे.
श्रीनाथ ने 72 तो वहीं शमी ने 80वीं टेस्ट पारी में 150वां विकेट हासिल किया था. जहीर खान ने 89 और ईशांत ने 94 पारी में में 150 विकेट पूरे किए थे. उमेश यादव ने ईशांत शर्मा को पूछे छोड़ दिया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप