नई दिल्ली: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के माध्यम से भविष्य की टीम तैयार करने की कोशिश में है. अर्शदीप सिंह औरह उमरान मलिक जैसे युवा गेंदबाजों के कंधों पर भारत के गेंदबाजी आक्रमण को और धार देने का जिम्मा है.
उमरान की तेज गेंदबाजी का मुझे मिलता है फायदा- अर्शदीप
युवा तेज गेंदबाजी सनसनी अर्शदीप सिंह ने अपने साथी तेज गेंदबाज उमरान मलिक की सराहना करते हुए कहा कि उमरान अपनी तेज गेंदबाजी से मैदान में उनके लिए चीजें आसान बना रहे हैं.
अर्शदीप और उमरान दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में अपना पदार्पण किया था. दोनों को एक साथ गेंदबाजी करने में मजा आया.
उमरान के साथ बन रही है मेरी साझेदारी
उन्होंने कहा, "मेरे लिए उमरान के साथ खेलना मजेदार अनुभव है. उमरान 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर मेरे लिए चीजें आसान बनाते हैं. हमें मैदान में और उसके बाहर अपनी साझेदारी पसंद है. उम्मीद करता हूं कि यह साझेदारी लम्बे समय तक बनी रहेगी. मुझे नहीं लगता कि मेरी यात्रा आसान या चुनौतीपूर्ण है."
अर्शदीप ने तीसरे वनडे की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "एक खिलाड़ी के तौर पर हम खेलने और प्रक्रिया का आनंद लेने पर ध्यान देते हैं और इस बारे में ज्यादा नहीं सोचते कि क्या आसान है और क्या चुनौतीपूर्ण. जब हम अपना सर्वश्रेष्ठ करते हैं तो अच्छा लगता है. हम मैच दर मैच आगे बढ़ते हैं और इस बारे में नहीं सोचते कि मैं अगले साल यहां रहूंगा या नहीं." अर्शदीप ने भारत के लिए 21 टी20 खेले हैं और 33 विकेट लिए हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.