T20I में कोहली ने 6 महीने बाद जड़ा अर्धशतक, कर डाली रोहित के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

Virat Kohli Rohit Sharma Record: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मॉर्डन डे लेजेंड विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्होंने इंग्लैंड दौरे के बाद लगभग एक महीने का ब्रेक भी लिया. हालांकि एशिया कप में जब से उन्होंने वापसी की है तब से उनका बल्ला पुराने अंदाज में आग उगल रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 1, 2022, 11:02 AM IST
  • भारत ने बनाया एशिया कप का सबसे बड़ा स्कोर
  • 6 महीने बाद कोहली ने ठोंका अर्धशतक
T20I में कोहली ने 6 महीने बाद जड़ा अर्धशतक, कर डाली रोहित के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

Virat Kohli Rohit Sharma Record: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मॉर्डन डे लेजेंड विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्होंने इंग्लैंड दौरे के बाद लगभग एक महीने का ब्रेक भी लिया. हालांकि एशिया कप में जब से उन्होंने वापसी की है तब से उनका बल्ला पुराने अंदाज में आग उगल रहा है. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 35 रनों की अहम पारी खेली थी, जिसके बाद जब वो हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ दूसरे मैच में उतरे तो अपनी लय को बरकरार रखा.

इसे भी पढ़ें- Asia Cup 2022: कोहली को पीछे छोड़ रोहित ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

भारत ने बनाया एशिया कप का सबसे बड़ा स्कोर

विराट कोहली ने एशिया कप के चौथे मैच में 44 गेंदों का सामना किया और एक चौके, 2 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रनों की पारी खेलकर टीम को 192/2 रन के स्कोर पर पहुंचा दिया. कोहली की इस पारी की बदौलत भारत ने टी20 प्रारूप में एशिया कप के सबसे बड़े स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया जो कि भारत के ही नाम था. पहले यह स्कोर 162 रन था जो कि भारत ने 2016 के एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था.

इसे भी पढ़ें- T20 विश्वकप में कौन बनायेगा सबसे ज्यादा रन, रिकी पोंटिंग ने इस भारतीय को लेकर की भविष्यवाणी

6 महीने बाद कोहली ने ठोंका अर्धशतक

विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में करीब 6 महीने बाद अर्धशतक लगाया है और टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में कप्तान रोहित शर्मा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपना आखिरी अर्धशतक इसी साल फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डन्स के ऐतिहासिक मैदान पर लगाया था, जिसके बाद उन्होंने कई मैच खेले लेकिन लय में नजर नहीं आये.

इसे भी पढ़ें- Viral Video: हॉन्गकॉन्ग के खिलाड़ी ने दीपक चाहर को किया कॉपी, दर्शकों के बीच जाकर गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज

विराट ने की रोहित के रिकॉर्ड की बराबरी

रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 31 पचास+ पारियां खेली हैं जिसमें 4 शतकीय पारियां भी शामिल हैं. रोहित शर्मा इस लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं. वहीं विराट कोहली भी अब 31 पचास+ पारियों के साथ रोहित शर्मा के बराबर पहुंच गये हैं. हालांकि वो अपने इंटरनेशनल टी20 करियर में अब तक एक भी शतक नहीं लगा पाये हैं. इस लिस्ट में शामिल अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो कोई भी और खिलाड़ी 30 के आंकड़े के आस-पास भी नहीं है.

इसे भी पढ़ें- 'मुझे मरा हुआ बता दिया था', हांगकांग के मैच से पहले भारतीय ऑलराउंडर ने किया बड़ा खुलासा

इस लिस्ट में बाबर-वॉर्नर का नाम भी शामिल

इस लिस्ट में रोहित शर्मा (4 शतक, 27 अर्धशतक), विराट कोहली (31 अर्धशतक) के अलावा पाकिस्तान के बाबर आजम (एक शतक, 26 अर्धशतक), ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (एक शतक, 22 अर्धशतक), न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल (2 शतक, 20 अर्धशतक) और आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग (एक शतक, 20 अर्धशतक) का नाम भी शामिल है.

इसे भी पढ़ें- T20 विश्वकप से पहले कीवी टीम को लगा बड़ा झटका, दिग्गज ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान

रोहित ने भी रचा इतिहास

कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने भी इस मैच में इतिहास रचा और टी20 क्रिकेट में 3500 रन के आंकड़े को छूने वाले पहले पुरुष तो वहीं पर सूजी बेट्स के बाद ओवरऑल दूसरे खिलाड़ी बन गये हैं. कोहली के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने भी इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और महज 26 गेंदों का सामना कर 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन की पारी खेली. दोनों के बीच आखिरी 10 ओवर्स में 122 रनों की नाबाद साझेदारी हुई और भारत ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया.

इसे भी पढ़ें- T20 विश्वकप 2022 के लिये ऑस्ट्रेलिया ने सिंगापुर से चुराया खिलाड़ी, किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़