सस्ते में आउट होकर भी गांगुली को पीछे छोड़ गए कोहली, बनाए कई बड़े रिकॉर्ड

विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए. 

Written by - Adarsh Dixit | Last Updated : Dec 26, 2021, 07:55 PM IST
  • विराट कोहली ने बनाए कई रिकॉर्ड
  • सौरव गांगुली को पीछे छोड़ा
सस्ते में आउट होकर भी गांगुली को पीछे छोड़ गए कोहली, बनाए कई बड़े रिकॉर्ड

नई दिल्ली: लिमिटेड ओवर की कप्तानी जाने के बाद पहली बार विराट कोहली मैदान पर उतरे. लंबे समय बाद फैंस उम्मीद कर रहे थे कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली के बल्ले से बड़ी पारी निकलेगी लेकिन उन्होंने निराश किया. 

विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन 35 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने अच्छी शुरुआत की लेकिन उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. 

विराट कोहली ने बनाए कई रिकॉर्ड

विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज बन गए. कोहली के अब 316 रन हो गए हैं और उन्होंने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पीछे छोड़ा. 

दक्षिण अफ्रीका में विराट कोहली के बाद धोनी, सचिन और दिमुथ करुणारत्ने ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. 

विराट कोहली- 316 रन

एमएस धोनी- 266 रन

सचिन तेंदुलकर- 241 रन

दिमुथ करुणारत्ने- 219 रन

इंजमाम उल हक- 198 रन

सौरव गांगुली और लक्ष्मण को पीछे छोड़ा

विदेशी धरती पर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 95वीं पारी में 4 हजार रन का आंकड़ा पार किया. कोहली ने सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ते हुए उनसे तेज ये आंकड़ा पार किया. 

घरेलू मैदान से बाहर विदेशी धरती पर भारत की ओर से सबसे तेज 4 हजार रन राहुल द्रविड़ ने पूरे किए थे. वर्तमान में टीम इंडिया की कोचिंग कर रहे द्रविड़ ने महज 77 पारियों में ही 4 हजार रन पूरे कर लिए थे. 

सबसे तेज विदेश में 4 हजार रन पूरे करने वाले भारतीय 

राहुल द्रविड़- 77 पारी

सुनील गावस्कर- 80 पारी

सचिन तेंदुलकर- 85 पारी

विराट कोहली- 95

सौरव गांगुली- 103 पारी

वीवीएस लक्ष्मण- 103 पारी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़