PKL 9 : आखिरी 20 सेकेंड में पलटा मैच, यू मुंबा ने हरियाणा स्टीलर्स से छीनी जीत

Pro Kabaddi League 2022: वीवो प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन के 30वें मैच में यू मुंबा ने अंतिम 20 सेकेंड में हरियाणा स्टीलर्स को 32-31 से हराकर अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल कर लिया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 22, 2022, 06:30 AM IST
  • आखिरी 20 सेकेंड में हुआ मैच का फैसला
  • पहले हाफ में हरियाणा ने ली थी बढ़त
PKL 9 : आखिरी 20 सेकेंड में पलटा मैच, यू मुंबा ने हरियाणा स्टीलर्स से छीनी जीत

Pro Kabaddi League 2022: यू मुंबा ने शुक्रवार को श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में खेले गए वीवो प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन के 30वें मैच में हरियाणा स्टीलर्स को 32-31 से हराकर अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल कर लिया है. दोनों टीमों का यह पांचवां मैच था. मुंबा को तीसरी जीत मिली है जबकि हरियाणा को तीसरी हार. 

आखिरी 20 सेकेंड में हुआ मैच का फैसला

मैच का फैसला अंतिम 20 सेकेंड में हुआ. एक समय स्कोर 29-29 से बराबर था लेकिन इसके बाद मुंबा ने अपनी पकड़ मजबूत करते हुए मैच जीत लिया. उसकी जीत में गुमान सिंह (9) के अलावा कप्तान सुरेंदर सिंह (6) के हाई-5 का बेहतरीन योगदान रहा. हरियाणा की ओर से कोई खिलाड़ी चार अंक से अधिक नहीं हासिल कर सका. 

पहले हाफ में हरियाणा ने ली थी बढ़त

पहला हाफ अंकों के लिहाज से 17-15 स्कोर के साथ मुंबा के पक्ष में रहा लेकिन इस हाफ की सबसे खास बात हरियाणा की वापसी रही. शुरुआती 6 मिनट में ही ऑल आउट होकर 4-11 से पीछे होने वाली हरियाणा की टीम ने तीन सुपर टैकल को अंजाम देकर बेहतरीन वापसी की. पांचवें मिनट की शुरुआत में ही नितिन को आउट कर गुमान ने हरियाणा को सुपर टैकल की स्थिति में धकेल दिया था. स्कोर 4-2 से मुंबा के पक्ष में था, लेकिन मोहित ने गुमान को सुपर टैकल कर स्कोर 4-4 कर दिया. फिर मुंबा ने हरियाणा को पहली बार ऑलआउट कर 7 अंकों की लीड ले ली. 

काम्बीनेशन टैकल में मुंबा का जवाब नहीं था लेकिन इन सबके बीच हरियाणा ने लगातार तीन अंकों के साथ जागने का संकेत दिया. मोहित ने 13वें मिनट में बेहतरीन एंकल होल्ड पर मीतू को बाहर कर मुंबा को 14-7 से आगे किया लेकिन नितिन ने जय भगवान को सुपर टैकल कर स्कोर 10-15 कर दिया.  डू ओर डाई रेड पर सुरेंदर ने विनय को लपका और फिर गुमान ने मोहित को बाहर कर हरियाणा को फिर सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया. काफी समय से बाहर चल रहे मंजीत ने रेड पर बोनस लिया और फिर तीसरे सुपर टैकल के रूप में गुमान को बाहर कर स्कोर 14-17 कर दिया.  

दूसरे हाफ में मुंबा के डिफेंस ने कराई वापसी

दूसरे हाफ की शुरुआत में ही मुंबा के डिफेंस ने मंजीत को लपक लिया. हरियाणा के डिफेंस ने जय को लपक इसका हिसाब चुकाया. इसके बाद सुरेंदर ने नितिन व मीतू को लपक हाई-5 पूरा किया. गुमान दो का शिकार कर लौटे और फिर सुरेंदर ने बस्तामी का शिकार कर हरियाणा को दूसरी बार ऑल आउट किया. ऑलआउट के बाद बस्तामी ने डिफेंस में लगातार दो अंक दिलाए. फिर सुरेंदर ने टैकल में गलती कर हरियाणा को अंक दिए. 10 मिनट बचे थे और स्कोर 22-25 था. फिर बस्तामी ने डू ओर डाई रेड पर जय को लपक लिया. अब मुंबा पर ऑलआउट का खतरा था, जिसे अंजाम देकर स्टीलर्स ने 27-26 की लीड ले ली.  

पिछले पांच मिनट में मुंबा को 1 जबकि स्टीलर्स को 9 अंक मिले थे. इसके बाद मुंबा ने लगातार दो अंक  लिए. और फिर रिंकू ने सुशील को लपक मुंबा को 30-29 की लीड दिला दी. तीन मिनट बचे थे. गुमान डू ओर डाई रेड पर बस्तामी को बाहर कर लौटे. स्कोर 31-29 था लेकिन के. प्रपंजन ने आशीष को बाहर कर इसे कम कर दिया. मुंबा के डिफेंस ने अगली रेड पर प्रपंजन को लपक लीड 2 की कर दी. अब 20 सेकेंड बचे थे. गुमान समय बिताकर लौटे. हरेंदर ने अंतिम रेड पर अंक लिया लेकिन वह एक अंक से मैच हार चुके थे.

इसे भी पढ़ें- ENG vs AFG Dream11 Prediction: इन 11 खिलाड़ियों को चुन कर जीत सकते हैं भारी इनाम, इन प्लेयर्स पर रहेगी नजर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़