नई दिल्ली: केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को लेकर जल्द ही बड़ा फैसला ले सकता है. हाल ही में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दी है. केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की तीनों बकाया किस्तें जारी करने का फैसला लिया है.
यह आदेश जारी होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 28 प्रतिशत तक बढ़ चुका है. अब सितंबर माह में केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का तोहफा दिया जा सकता है. हालांकि सरकार की तरफ से अभी ऐसा कोई अपडेट नहीं जारी किया गया है.
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की जा सकती है. महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के बाद अब 28 प्रतिशत से बढ़कर 31 प्रतिशत तक हो सकता है.
यह भी पढ़िए: LPG गैस सिलेंडर बुक करने पर मिलेगा 900 रुपये का कैशबैक, बस करना होगा ये काम
3 प्रतिशत तक बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की तीन किस्तें जारी की हैं. जिसके बाद महंगाई भत्ता बढ़कर 28 प्रतिशत हो गया है. बीते महीने, 1 जुलाई, 2021 को केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई थी.
सातवें वेतन आयोग के तहत,केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में जल्द ही 3 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है. इसके बाद कर्मचारियों का वेतन बढ़कर 31 प्रतिशत हो गया है.
कर्मचारियों को मिलेगा डबल तोहफा
महंगाई भत्ते के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही ट्रैवल अलाउंस, सिटी अलाउंस भी भी बढ़कर मिलेगा. अगले महीने से केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के साथ ट्रैवल अलाउंस और सिटी अलाउंस भी वेतन के साथ जुड़कर मिलेगा.
साथ ही आने वाले माह में कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड और ग्रेच्युटी में भी बढ़ोत्तरी हो सकती है.इस लिहाज से केंद्रीय कर्मचारियों को अगले महीने वेतन के साथ बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.
यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: इन किसानों पर होगी बड़ी कार्रवाई, लौटानी पड़ेगी योजना की राशि
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.