DA Hike: सरकार ने महंगाई भत्ते में किया 5% का इजाफा, जानिए किस राज्य में हुई घोषणा

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उनके महंगाई भत्ते (DA) में 5 प्रतिशत का बड़ा इजाफा किया गया है. डीए में इजाफे के बाद कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर आएगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 3, 2022, 05:43 PM IST
  • त्रिपुरा सरकार का फैसला
  • 1 जुलाई से लागू होगा प्रस्ताव
DA Hike: सरकार ने महंगाई भत्ते में किया 5% का इजाफा, जानिए किस राज्य में हुई घोषणा

नई दिल्लीः 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उनके महंगाई भत्ते (DA) में 5 प्रतिशत का बड़ा इजाफा किया गया है. डीए में इजाफे के बाद कर्मचारियों की सैलरी बढ़कर आएगी.

त्रिपुरा के सीएम ने दी प्रस्ताव को मंजूरी
दरअसल, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में पांच फीसदी की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. राज्य के सूचना और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री सुशांत चौधरी ने यह जानकारी दी. 

1 जुलाई से लागू होगा प्रस्ताव
सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में पांच फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव एक जुलाई से लागू होगा. सरकार की ओर से यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब अगले वर्ष मार्च में त्रिपुरा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां काफी तेज हो गई हैं. 

सरकार पर पड़ेगा 523 करोड़ रुपये का बोझ
सुशांत चौधरी ने मंगलवार रात को संवाददाताओं से कहा, “मंत्रिपरिषद ने संसाधनों की कमी के बावजूद अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके कारण सरकार को 523.80 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वार्षिक बोझ वहन करना होगा.” 

1.88 लाख कर्मचारियों व पेंशनभोगियों को होगा फायदा
त्रिपुरा सरकार के इस फैसले से 1,04,683 नियमित कर्मचारियों और 80,855 पेंशनभोगियों सहित कुल 1,88,494 लोग लाभान्वित होंगे. इस फैसले से राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता उनके मूल वेतन के तीन फीसदी से बढ़कर आठ फीसदी हो गया है. लेकिन केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मूल वेतन का 34 फीसदी महंगाई भत्ते के रूप में मिल रहा है. इसके परिणामस्वरूप केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के बीच 26 फीसदी का अंतर बना हुआ है. 

कर्मचारी महासंघ ने फैसले का किया स्वागत
त्रिपुरा सरकार कर्मचारी महासंघ (टीजीईएफ) ने इस फैसले का स्वागत किया है. टीजीईएफ के महासचिव समर रॉय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “हम सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में पांच फीसदी की बढ़ोतरी के फैसले का स्वागत करते हैं, लेकिन केंद्र सरकार के कर्मचारियों के साथ अंतर अब भी बहुत अधिक है. हमें उम्मीद है कि राज्य सरकार इसे कम करेगी.”

यह भी पढ़िएः Constable Recruitment 2022: आईटीबीपी में 10वीं पास के लिए वैकेंसी, 69 हजार से अधिक मिलेगा वेतन

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़