Alert! होली के साथ मार्च में 12 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, काम से पहले चेक करें पूरी लिस्ट

भारत में एक बार फिर से त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है और मार्च का महीना इससे अछूता नहीं है.

Written by - Vineet Kumar | Last Updated : Mar 6, 2023, 04:52 PM IST
  • होली पर बंद रहेंगे देश भर के सभी बैंक
  • जानें किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक
Alert! होली के साथ मार्च में 12 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, काम से पहले चेक करें पूरी लिस्ट

Holi Bank Holidays 2023: भारत में एक बार फिर से त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है और मार्च का महीना इससे अछूता नहीं है. नतीजन बैंक में मार्च के महीने में काफी छुट्टियां होने वाली हैं और बैंक से संबंधित कामों के लिये लोगों को पहले से अपना प्लान तैयार करना होगा.

होली पर बंद रहेंगे देश भर के सभी बैंक

आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार 8 मार्च 2023 को होली का त्योहार है और इस वजह से सभी बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. इतना ही नहीं कुछ राज्यों में बैंक होलिका दहन (7 मार्च 2023) के मौके पर भी बंद रहने वाले हैं. मार्च महीने के बैंक अवकाश की बात करें तो इस महीने कुल 12 दिन बंद रहेंगे जिसमें उसके साप्ताहिक अवकाश भी शामिल हैं.

जानें किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक

इस दौरान कुछ दिन पर कुछ राज्यों में तो वहीं पर कुछ दिन पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे. उल्लेखनीय है कि मार्च के महीने में होली, चैत्र नवरात्रि और राम नवमी समेत कई बड़े त्योहार पड़ने वाले हैं.

मार्च 2023 में बैंक अवकाश की सूची:

03 मार्च, 2023 - आइजोल में चापचर कूट

05 मार्च 2023- रविवार अवकाश

07 मार्च, 2023 - विभिन्न शहरों में होली/होलिका दहन/धुलेंडी/डोल जात्रा/याओसंग

08 मार्च, 2023 - कई शहरों में धूलेटी/डोल जात्रा/होली

09 मार्च, 2023- पटना में होली

11 मार्च 2023- दूसरा शनिवार अवकाश

12 मार्च 2023- रविवार अवकाश

19 मार्च 2023- रविवार अवकाश

22 मार्च, 2023 - कई शहरों में गुड़ी पड़वा/उगादि/बिहार दिवस/प्रथम नवरात्रि/तेलुगु नव वर्ष

25 मार्च 2023- चौथा शनिवार

26 मार्च 2023- रविवार अवकाश

30 मार्च 2023 - रामनवमी कई शहरों में

मार्च 2023 में बैंकों का साप्ताहिक अवकाश

5 मार्च, 2023: रविवार

11 मार्च, 2023: शनिवार

12 मार्च, 2023: रविवार

19 मार्च, 2023: रविवार

25 मार्च, 2023: शनिवार

26 मार्च, 2023: रविवार

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: ‘पिच को लेकर बेवजह बवाल मचाना समझ से परे’, पूर्व कंगारू पेसर ने ऑस्ट्रेलिया को ही लताड़ा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़