पुणे. अल्फांसो आम की कीमत बहुत अधिक होने के बीच महाराष्ट्र के पुणे के एक व्यापारी ने इस फल को को मासिक किस्त पर मुहैया कराने की पेशकश की है. ‘गुरुकृपा ट्रेडर्स एंड फ्रुट प्रोडक्ट्स’ के गौरव सानस ने कहा कि यदि रेफ्रीजेरेटर एवं एयर कंडीशनर किस्त पर खरीदे जा सकते हैं तो आम क्यों नहीं?
हापुस आम को सबसे अच्छा माना जाता है.
महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में देवगढ़ और रत्नागिरि के अल्फांसो या ‘हापुस’ आम को सबसे अच्छा आम माना जाता है और फिलहाल खुदरा बाजार में यह 800 से 1300 रुपये प्रति दर्जन की दर पर बिक रहा है. सानस ने दावा किया कि उनके परिवार की दुकान आम किस्त पर बेचने वाली देश में पहली दुकान है.
अल्फांसों आमों की कीमत के मद्देनजर किया फैसला
उन्होंने कहा, ‘ हमेशा आम का मौसम के शुरू में इसके दाम बहुत अधिक होते हैं. हमने सोचा कि अगर रेफ्रीजेरेटर, एसी और अन्य उपकरण किस्त पर बेचे जा सकते हैं तो आम क्यों नहीं? तब हर व्यक्ति आम खरीद सकता है.’
5000 रुपये से ज्यादा की करनी होगी खरीद
उन्होंने कहा कि उनकी दुकान पर किस्त पर आम खरीदने की प्रक्रिया बिल्कुल मोबाइल फोन किस्त पर खरीदने जैसी है. उन्होंने कहा कि ग्राहक को क्रेडिट कार्ड का उपयोग करना होगा और उसकी खरीद रकम (मूल्य) को तीन, छह या 12 महीनों के किस्तों में तब्दील कर दिया जाएगा. सानस से कहा कि लेकिन यह योजना कम से कम 5,000 रुपये की खरीददारी पर ही उपलब्ध है और अबतक चार ग्राहकों ने इस योजना का लाभ उठाया है.
यह भी पढ़िएः Corona Cases in India: कोरोना के मामलों ने फिर पकड़ी रफ्तार, केस 6 हजार पार, दिल्ली समेत देश में हुईं इतनी मौतें
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.