क्या 1 और 10 रुपये के ये सिक्के हैं नकली, RBI ने ट्वीट कर दी जानकारी

1 रुपये, 5 रुपये या 10 रुपये के सिक्कों के ना चलने की समस्या से जूझ रहे लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए आरबीआई ने एक ट्वीट भी किया है, जिसके बाद अब आपकी सिक्कों से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाएंगी.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 4, 2022, 10:14 AM IST
  • क्या 1 और 10 रुपये के ये सिक्के हैं नकली
  • RBI ने अपने ट्विटर के जरिए दी लोगों को जानकारी
क्या 1 और 10 रुपये के ये सिक्के हैं नकली, RBI ने ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली: किराना दुकानों, सब्जी की दुकानों या इस तरह की दूसरी ही जगहों पर कई बार हम सामान खरीदने के लिए सिक्कों के जरिए भुगतान करते हैं. लेकिन पिछले लंबे समय से ऐसाी भी देखने को मिल रहा है कि, कई सारे दुकानदारों द्वारा कुछ खास डिजाइन वाले 1 रुपये, 5 रुपये या 10 रुपये के सिक्कों को लेने से मना कर दिया जाता है. ऐसे में हमें पेमेंट करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और हमारी समझ में यह भी नहीं आता कि आखिर हम इन सिक्कों का करें क्या? क्या हमारे पास जो सिक्के हैं वो चल भी रहे हैं या नहीं? 

RBI ने सिक्कों को लेकर किया ट्वीट

1 रुपये, 5 रुपये या 10 रुपये के सिक्कों के ना चलने की समस्या से जूझ रहे लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए आरबीआई ने एक ट्वीट भी किया है, जिसके बाद अब आपकी सिक्कों से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाएंगी. अपने हालिया ट्वीट में आरबीआई ने लोगों को सूचित करते हुए लिखा है कि @RBI कहता है…एक ही मूल्यवर्ग के विभिन्न डिजाइन के सिक्के एक ही समय में प्रचलन में रहते हैं क्योंकि सिक्कों का जीवनकाल लम्बा होता है। उन्हें बिना हिचकिचाहट के स्वीकार करें.

इसके अलावा आरबीआई ने अपने ट्वीट में एक फोटो भी संलग्न की है, जिसमें RBI ने सलाह देते हुए लिखा है कि सिक्कों के बारे में भ्रामक जानकारी या अफवाहों पर ध्यान न दें. बैंक शाखाओं को लोगों से सिक्के स्वीकार करने हेतु दिशा निर्देशित किया गया है. 

सिक्के स्वीकार ना करने पर हो सकती है कार्रवाई

बता दें कि देश में जारी किए गए सभी तरह के सिक्कों को सरकार और आरबीआई द्वारा मान्यता दी जाती है. ऐसे में हर एक तरह के सिक्कों को स्वीकार करना चहिए. अगर कोई भी व्यक्ति या दुकानदार सिक्के लेने से मना करता है तो आप उसके खिलाफ कानूनी कदम भी उठा सकते है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी जा जाएगी. 

यह भी पढ़ें: PMSBY: केवल 20 रुपये सालाना में मिलता है 2 लाख का बीमा, जानें क्या है ये सरकारी योजना

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़