September Bank Holidays: सितंबर 2024 में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार को जोड़ते हुए विभिन्न राज्यों में बैंक 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) यह सुनिश्चित करने के लिए बैंक छुट्टियों की मासिक सूची जारी करता है कि ग्राहकों को असुविधा न हो और वे अपने बैंकिंग कार्यों की योजना उसी के अनुसार बना सकें.
श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि, गणेश चतुर्थी, प्रथम ओणम, मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद, इंद्रजात्रा/ईद-ए-मिलाद, पंग-लहबसोल, ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के शुक्रवार, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, महाराजा हरि सिंह जी के जन्मदिन जैसे अवसरों पर अलग-अलग जगहों पर बैंक बंद रहेंगे.
सितंबर में बैंक अवकाश की राज्यवार सूची (State Wise Holidays in September)
-4 सितंबर (बुधवार)- श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि- असम में बैंक बंद रहेंगे.
-7 सितंबर (शनिवार)- गणेश चतुर्थी/- गणेश चतुर्थी पर गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
-14 सितंबर दूसरा शनिवार-कर्म पूजा/पहला ओणम- पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
-16 सितंबर (सोमवार)- ईद-ए-मिला- गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखण्ड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, केरल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड में बैंक बंद रहेंगे.
-17 सितंबर (मंगलवार) इंद्रजात्रा/ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)- सिक्किम, छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे.
-18 सितंबर (बुधवार)- पांग-लहाबसोल- सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
-20 सितंबर (शुक्रवार) ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद शुक्रवार- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
-21 सितंबर (शनिवार)- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस- केरल में बैंक बंद रहेंगे.
-23 सितंबर (सोमवार)- महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Wolf Attack: बच्चों को साड़ी से बांधकर सो रहीं महिलाएं...यूपी के बहराइच में दहशत, जानें- भेड़िया क्यों कर रहा अटैक?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.