नई दिल्ली: अगर किसी जरूरी काम से बैंक जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले यह जरूर जान लें कि कहीं बैंक बंद तो नहीं. देश के कई राज्यों में त्यौहार और सापताहिक अवकाश के कारण आज सहित 5 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. इसलिए बैंक जाने से पहले यह जांच लें कि कहीं आपके इलाके में बैंक बंद तो नहीं.
इन इलाकों में 5 दिन नहीं खुलेंगे बैंक
जुलाई महीने में लगभग 15 दिन बैंक बन रहने वाले हैं. इनमें से 5 दिन बैंक आज सहित आने वाले 4 दिनों तक लगातार बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के कैलेंडर के अनुसार, उत्तराखंड के कई इलाकों में हरेला पूजा के मौके पर 16 जुलाई 2021 को बैंक बंद रहे. इसके अलावा 17 जुलाई को शिलांग के अगरतला में यू तिरोत सिंग डे और खारची पूजा के मौके पर बैंक बन रहेंगे.
वहीं 18 जुलाई को रविवार को साताहिक अवकाश होने के कारण देश के सभी इलाकों में बैंक बंद रहेंगे. गंगटोक में गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु त्यौहार के कारण 19 जुलाई को बैंक बंद रहेंगे.
इसी तरह 20 जुलाई 2021 को जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बकरीद की वजह से बैंक बंद रहेंगे. 21 जुलाई को आइजोल, भुवनेश्वर, गंगटोक, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम को छोड़कर पूरे देश में बैंक ईद अल अधा के मौके पर बैंक बंद रहेंगे.
हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि ये सभी अवकाश किसी एक राज्य में एक साथ नहीं होंगे. इसलिए कई राज्यों में बीच-बीच में बैंक खुल भी सकते हैं. RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार, इन दिनों पर सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, विदेशी बैंक, सहकारी बैंक और देश भर के क्षेत्रीय बैंक बंद रहेंगे.
देखिए बैंक अवकाश की पूरी लिस्ट
17 जुलाई, 2021 : खारची पूजा
18 जुलाई, 2021 : रविवार
19 जुलाई, 2021 : गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु त्यौहार
20-21 जुलाई, 2021 : मंगलवार-बुधवार- ईद अल अदहा (बकरीद)
यह भी पढ़िए: UP Board: अगले सत्र से बढ़ेगा छात्रों पर पढ़ाई का बोझ, देनी होंगी अधिक परीक्षाएं
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.