दिल्ली: आपके काम से जुड़ी बड़ी खबर है. खबरों के मुताबिक सरकारी बैंकों के कर्मचारी अब एक बार फिर बैंक हड़ताल कर सकते हैं. अगर सरकारी बैंकों के कर्मचारी ये हड़ताल करने में सफल रहते हैं तो मार्च के दूसरे सप्ताह में ATM और बैंकिंग सेवाएं लगातार 5 दिनों के लिए प्रभावित हो सकता है. ऐसे में कैश की परेशानी हो सकती है. इसलिये बैंकिंग सेवाओं की कमी की वजह से आम लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है.
5 दिन प्रभावित रह सकती है बैंकिंग सेवाएं
आपको बता दें कि यह हड़ताल महीने के दूसरे शनिवार से ठीक पहले आयोजित होनी है. ऐसे में रविवार को मिलाकर लगातार 5 दिनों के लिए बैंकिंग सेवाएं बाधित रह सकती हैं. बता दें कि हर महीने के दूसरे शनिवार को बैंकों का अवकाश रहता है. हालांकि, इस हड़ताल से ICICI बैंक और HDFC बैंक जैसे प्राइवेट बैंकों के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ने की संभावना है.
1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी
बैंकों यूनियान ने सरकार को धमकी दी है कि अगर सरकार उनकी मांग नहीं मानती है तो 1 अप्रैल से वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. अगर सरकारी बैंकों में यह हड़ताल होती है तो इस साल तीसरा मौका होगा जब बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होंगी.
बैंक कर्मचारियों की हैं कई मांगें
उल्लेखनीय है कि सभी बैंक कर्मियों ने कई मांगें सरकार के सामने रखी हैं. सरकारी बैंक कर्मचारियों की मांग है कि हर 5 साल बाद उनके वेतन को रिवाइज किया. यह सहमति यूनियन लीडर्स और बैंक प्रबंधन से कई बैठकों के बाद बनी है. बैंक कर्मचारियों की सैलरी को अंतिम बार 2012 में रिवाइज किया गया था. साल 2017 से अब तक इसे रिवाइज नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- छोटी टीम इंडिया क्यों जीत सकती है अंडर19 वर्ल्ड कप 2020