नई दिल्ली. इंडिया अंडर नाईन्टीन क्रिकेट खेले या अबव नाईन्टीन खेले, दुनिया के दर्शकों के मन में हमेशा ही टीम इंडिया के लिए प्यार देखा जाता है. एक पाकिस्तान की बात छोड़ दी जाए तो दुनिया के हर देश में टीम इंडिया को दर्शकों का समर्थन मिलता है. यही हो रहा है अंडर नाईन्टीन वर्ल्ड कप के मेजबान देश दक्षिण अफ्रीका में भी. रविवार नौ फरवरी को इंडिया खेलने जा रही है फाइनल में बांग्लादेश के साथ और जीत की कई वजहें भारत के पक्ष में जा रही हैं.
टूर्नामेंट में भारत रहा है अजेय
सबसे बड़ा कारण यही है कि भारत इस विश्व कप टूर्नामेंट में अपना हर मैच जीत कर अजेय रहा है. और अब फाइनल में भी वह इसी अजेय क्रम को बनाये रखना चाहेगा. चार बार विश्व विजेता रही चुकी यंग इंडिया इस बार पांचवा कप भारत लाने के लिये दृढ़-संकल्पित है. सबसे अधिक बार अंडर नाईन्टीन वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम सातवीं बार फाइनल में है और वर्ल्ड कप जीतने को उतावली भी.
आत्मविश्वास से लबरेज है यंग इंडिया
हर मैच जीतते हुए फाइनल तक पहुंचना हंसी खेल नहीं है और ये पूरी तरह योग्यता का मामला है. यंग इंडिया हर मैच में आत्मविश्वास से परिपूर्ण रही है और अब जब वह फाइनल में है तो ज़ाहिर ही है कि उसका आत्मविश्वास चरम पर होगा. इस हालत में वह दुनिया की किसी भी शक्तिशाली टीम को हारने का माद्दा रखती है.
दक्षिण अफ्रीकी पिचें रास आईं
देश से बाहर खेलने वाली किसी भी क्रिकेट टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर होता है क्रिकेट की पिच. नई जगह पर नई पिच के अनुसार ढलना आसान नहीं होता. यंग इण्डिया को दक्षिण अफ्रीका की पिचें रास आ गई हैं. यह यंग इंडिया के खिलाड़ियों की दक्षता भी मानी जायेगी कि उसने यहां की पिचों पर बड़ी आसानी से अपने सभी मैच जीते हैं.
दक्षिण अफ्रीकी दर्शकों का है समर्थन
दक्षिण अफ्रीका के दर्शक भारत के समर्थन में नज़र आ रहे हैं. हर उस मैच को, जिसमें यंग इण्डिया खेली है, दक्षिण अफ्रीकी दर्शकों का समर्थन प्राप्त हुआ है. अब फाइनल में भी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के साथ दक्षिण अफ्रीकी दर्शकों का सपोर्ट भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा रखेगा.
दबाव होगा बांग्लादेश पर
सेमीफाइनल में नूज़ीलैण्ड को हरा कर पहली बार फाइनल में स्थान बनाने वाली नौजवान बांग्लादेशी टीम पर दबाव ज़रूर होगा. भारतीय टीम का मौजूदा फॉर्म भी उनके लिए चिंता का सबब होगा.
यशस्वी है फुल फॉर्म में
अपने दुहरे शतक के लिये जाने जाने वाले भारतीय सितारा बल्लेबाज़ यशस्वी अग्रवाल हर मैच में बेहतर से और बेहतर खेलते जा रहे हैं. इसलिए इस मैच में भी उन पर ही सबकी निगाहें रहेंगी. पिछले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ कर यशस्वी ने अपने बुलंद इरादे साफ़ कर दिए हैं.
उधर महमूदुल हसन जॉय पर है दारोमदार
बांग्लादेश में महमूदुल हसन जॉय के अलावा कोई भी खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब नज़र नहीं आया है. उनकी गेंदबाज़ी बल्लेबाज़ी के मुकाबले बेहतर है लेकिन भारत बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और क्षेत्ररक्षण तीनों ही विभागों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, इसलिये भी पलड़ा भारत का ही भारी रहने की उम्मीद है.