नई दिल्ली: Home Remedy: जब आपके आसपास के वातावरण में किसी प्रकार का बदलाव होता है, तो इसका असर सीधा आपके शरीर पर भी पड़ता है. वातावरण में बदलाव होना सिर्फ सर्दियों के बाद गर्मियां और फिर से सर्दियां आना नहीं होता है. बल्कि बाहर से आकर ठंडा पानी पी लेना धूप से आकर सीधा एसी रूम में चले जाना आदि भी शरीर के आसपास के वातावरण में बदलाव लाता है और इन सभी स्थितियों में अक्सर सर्दी-जुकाम के लक्षण होने लगते हैं.
सर्दी-जुकाम में अक्सर नाक बंद होने की दिक्कत होने लगती है, जो काफी परेशान कर देने वाली स्थिति भी पैदा कर देती है. लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लाए हैं, जिनकी मदद से आप घर पर ही बंद नाक और फ्लू के अन्य लक्षणों को दूर कर सकते हैं.
तो चलिए जानते हैं नाक को खोलने के तरीके
1. वातावरण में नमी
वातावरण में नमी की कमी होना भी बंद नाक व अन्य परेशानियों का कारण बन सकती है. यहां तक कि शुष्क मौसम के कारण कुछ लोगों को खांसी संबंधी समस्याएं भी हो जाती हैं. ऐसे में आप कमरे में ह्यूमिडिफायर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
2. बंद नाक को खोलने के लिए भाप लें
रुकी हुई नाक को खोलने के लिए भाप लेना एक बहुत पुरानी और कारगर घरेलू तकनीक है. भाप लेने से न सिर्फ बंद नाक को खोलने में मदद मिलेगी बल्कि नाक के अंदर हो रही जलन व अन्य परेशानियां भी दूर होंगी. लगातार कम से कम 5 बार भाप लें और हर बार आपको लगातार एक से दो मिनट तक भाप लेनी है.
3. अपनी डाइट में हल्दी मिलाएं
अगर आप बंद नाक और फ्लू के अन्य लक्षणों से परेशान हैं, तो आपके लिए हल्दी भी काफी लाभदायक हो सकती है. हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी जो सूजन व लालिमा को दूर करने का काम करते हैं. हल्दी नाक के अंदर हो रही जलन जैसी समस्याओं को दूर करती है और नाक को खोलने में भी मदद करती है.
इन बातों का रखें ध्यान
घरेलू तरीकों के अलावा आपको कुछ अन्य बातों का ध्यान भी रखना है, जो आपको फ्लू के लक्षणों को बचाने में मदद करेगी -
धूल वाली जगह पर न जाएं -
आप किसी भी ऐसी जगह पर न जाएं जहां पर धूल उड़ रही हो. हालांकि, अगर आपको किसी काम से ऐसी जगह पर जाना पड़ रहा है, तो उचित मास्क और चश्मे का इस्तेमाल करें और घर आते ही मुंह और हाथ अच्छे से धो लें.
उपयुक्त सफाई रखें -
अपने शरीर व आस-पास की चीजों की उचित सफाई रखना ही फ्लू से बचने के सबसे अच्छे तरीकों में से एक है. समय-समय पर हाथ और मुंह धोते रहें और बार-बार मुंह व आंखों को छूने की आदतों को छोड़ दें.
एंटी-एलर्जिक दवाएं लें -
अगर आपको किसी प्रकार की एलर्जी है, तो सबसे पहले कोशिश करें कि आप ऐसी चीजों को संपर्क में न आएं. हालांकि, अगर आप किसी कारण से संपर्क में आ जाते हैं, तो तुरंत डॉक्टर द्वारा दी गई एंटी-एलर्जिक दवाएं लें ताकि लक्षणों को गंभीर होने से पहले ही उन्हें रोका जा सके.
(डिसक्लेमर: हमने आपको सर्दी से बचने के कई घरेलू उपाय बताए हैं. लेकिन इससे पहले आप डॉक्टर से जरूर सलाह लें. ज़ी हिन्दुस्तान इन बातों की पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang: आज है प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.