नई दिल्ली: CBSE 12th Result Evaluation Method: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने देशभर में कोरोना महामारी के प्रभाव को देखते हुए 12वीं बोर्ड परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया था. इससे पहले बीते साल भी कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी.
इस तरह तैयार हुआ है Result
10वीं के 3 टॉप विषयों के आधार पर 30 फीसदी, 11वीं परीक्षा के आधार पर 30 फीसदी और 12वीं के यूनिट टेस्ट व प्रैक्टिकल नंबर के आधार पर 40 फीसदी नंबर देकर 12वीं के छात्रों को पास किया गया है.
इस तरह छात्र देखें अपना रिजल्ट
सबसे पहले छात्र सीबीएसई की आफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर विजिट करें. इसके बाद सीबीएसई के 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट पर क्लिक करें. इसके बाद आपको अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी वेबसाइट पर दर्ज करनी होगी. इसके बाद सबमिट पर क्लिक करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुलकर सामने आ जाएगा.
यह भी पढ़िएः CBSE 12th Result: इस बार 99.67% प्रतिशत लड़कियां पास, 16 छात्र हुए फेल
12वीं के प्री- बोर्ड एग्जाम को 40% वेटेज
CBSE के बनाए पैनल ने 12वीं के छात्रों के मूल्यांकन के लिए 30:30:40 का फॉर्मूला तय किया है. इसके तहत 10वीं- 11वीं के फाइनल रिजल्ट को 30% वेटेज दिया जाएगा और 12वीं के प्री- बोर्ड एग्जाम को 40% वेटेज दिया जाएगा. CBSE ने 4 जून को 12वीं के स्टूडेंट्स की मार्किंग स्कीम तय करने के लिए एक 13 सदस्यीय कमेटी बनाई थी.
इस साल सीबीएसई की 12वीं कक्षा में 99.37% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.
-1304561 छात्रों का परिणाम घोषित किया गया है.
-दिल्ली क्षेत्र का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इस साल कुल 99.84% दर्ज किया गया है.
-65000 बच्चों का रिजल्ट नहीं आया है. 5 अगस्त को आएगा. कारण फिलहाल मूल्यांकन नीति बताया जा रहा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.