CBSE Date Sheet 2022: 10वीं और 12वीं टर्म-1 बोर्ड परीक्षाओं की फर्जी डेटशीट से सतर्क रहने की चेतावनी

CBSE Date Sheet 2022: सीबीएसई की 10वीं, 12वीं के टर्म 1 परीक्षाएं 30 नवंबर से 22 दिसंबर के बीच होंगी. परीक्षाएं सुबह 11 बजकर 30 मिनट से दोपहर 1 बजे तक होंगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 19, 2021, 07:34 AM IST
  • जानिए बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल
  • सेलेबस का 50% हिस्सा आएगा
CBSE Date Sheet 2022: 10वीं और 12वीं टर्म-1 बोर्ड परीक्षाओं की फर्जी डेटशीट से सतर्क रहने की चेतावनी

नई दिल्ली: CBSE Date Sheet 2022: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं और 12वीं के टर्म 1 परीक्षा के लिए डेट शीट जारी कर दी है. 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच होगी. उनकी पहली परीक्षा समाजशास्त्र और अंतिम परीक्षा गृह विज्ञान है. ये परीक्षाएं सुबह 11 बजकर 30 मिनट से दोपहर 1 बजे तक होंगी. हालांकि, सीबीएसई ने छात्रों को फर्जी डेटशीट से सतर्क रहने की चेतावनी दी है.

'फर्जी डेटशीट से सतर्क रहें'
सीबीएसई ने सोमवार को एक आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए कहा, 'सीबीएसई के संज्ञान में आया कि 10वीं और 12वीं के छात्रों को भ्रमित करने के लिए नवंबर 2021 की आगामी टर्म 1 परीक्षा के लिए सोशल मीडिया पर एक फर्जी डेट शीट भी प्रसारित की जा रही है.' सीबीएसई ने ऐसी फर्जी जानकारियों से सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही छात्रों से कहा है कि केवल आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारियों पर ही यकीन करें.

10वीं का पहला पेपर सामाजिक विज्ञान
वहीं सीबीएसई ने 10वीं के टर्म 1 की बोर्ड परीक्षाओं (प्रमुख विषयों) की भी घोषणा कर दी है. 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 30 नवंबर से शुरू होंगी और 11 दिसंबर को समाप्त होंगी. 10वीं के लिए पहली परीक्षा सामाजिक विज्ञान और अंतिम परीक्षा अंग्रेजी की आयोजित की जाएगी.

ये है 12वीं का परीक्षा शेड्यूल
12वीं के छात्रों के लिए 3 दिसंबर को अंग्रेजी की परीक्षा है. 6 दिसंबर को गणित, 7 को फिजिकल एजुकेशन, 8 को बिजनेस स्टडी, 9 को ज्योग्राफी, 10 को फिजिक्स, 11 को साइकोलॉजी, 13 को अकाउंटेंसी, 14 को केमिस्ट्री, 15 को इकोनोमिक्स और 16 को हिंदी की परीक्षा ली जाएगी. 17 दिसंबर को राजनीतिक विज्ञान, 18 को बायोलॉजी, 20 दिसंबर को इतिहास, 21 दिसंबर को कंप्यूटर साइंस और 22 दिसंबर को आखिरी परीक्षा होम साइंस की ली जाएगी.

10वीं का शेड्यूल भी हुआ जारी
वहीं 10वीं के मुख्य विषयों की परीक्षा का भी शेड्यूल जारी किया गया है. सीबीएसई द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 30 नवंबर सुबह 11 बजकर 30 मिनट से दोपहर 1 बजे तक सोशल साइंस की परीक्षा ली जाएगी. 2 दिसंबर को विज्ञान, 3 को गृह विज्ञान, 4 को गणित, 8 दिसंबर को कंप्यूटर एप्लीकेशन, 9 को हिंदी और 11 दिसंबर को इंग्लिश की परीक्षा आयोजित की जाएगी.

बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी परीक्षा
सीबीएसई ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा कि इस बार बोर्ड परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों (एमसीक्यू) आधारित होगी. बोर्ड परीक्षा के टर्म 1 में कुल पाठ्यक्रम का 50 प्रतिशत शामिल होगा. यह पहली बार है, जब बोर्ड परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी.

इस तरह करें डाउनलोड
छात्र cbse.gov.in पर जाएं. वहां 'सीबीएसई 12वीं डेट शीट 2022 पीडीएफ डाउनलोड' और 'सीबीएसई 10वीं डेट शीट 2022 पीडीएफ डाउनलोड' लिंक पर क्लिक करें. आपको स्क्रीन पर सीबीएसई 10वीं या 12वीं की डेट शीट की पीडीएफ दिखेगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़िएः डेरा प्रमुख राम रहीम को CBI कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, 31 लाख जुर्माना भी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़