डेरा प्रमुख राम रहीम को CBI कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, 31 लाख जुर्माना भी

पंचकूला में धारा 144 लगा दी गई है. पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने की इजाजत नहीं थी. साथ ही किसी भी तरह के तेजधार हथियार को लेकर चलने पर भी प्रतिबंध था.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 18, 2021, 04:49 PM IST
  • जानिए क्या है पूरा मामला
  • पूरे इलाके में सख्त रहा पहरा
डेरा प्रमुख राम रहीम को CBI कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, 31 लाख जुर्माना भी

नई दिल्लीः डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को हरियाणा की पंचकूला में सीबीआई की विशेष अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. 4 अन्य लोगों को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. यही नहीं गुरमीत पर 31 लाख का जुर्माना और बाकी अन्य पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है.

रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में सोमवार को राम रहीम को सजा का ऐलान होना था.  इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सहित 5 लोगों को इस केस में दोषी करार दिया था. वहीं, इस केस में आज सजा का ऐलान हुआ है. इसके मद्देनजर सिरसा में पुलिस अलर्ट (Police alert) पर है. शहर से डेरा सच्चा सौदा तक जाने वाले सभी रास्तों पर नाके लगाए गए हैं, तो अर्धसैनिक बलों को भी अलर्ट पर रखा गया है.

लगी थी धारा 144
वहीं, पंचकूला में में धारा 144 लगा दी गई है. पांच से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने की इजाजत नहीं थी. साथ ही किसी भी तरह के तेजधार हथियार को लेकर चलने पर भी प्रतिबंध था. सीबीआई कोर्ट परिसर और चारों प्रवेशद्वार पर आईटीबीपी की चार टुकड़ियां तैनात रहीं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़