नई दिल्ली: दिल्ली में गुरूवार की सुबह आंशिक रूप से बादल छाए रहे. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि हवा की गुणवत्ता बहुत खराब स्तर पर रही.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, इस सप्ताह न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की उम्मीद है. दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहेगा.
अभी क्या है स्थिति
वहीं गुरवार सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आद्र्रता 82 प्रतिशत आंकी गई. बुधवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 10.5 डिग्री दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- चंद्र ग्रहण नवंबर 2021 : कल लगेगा उपच्छाया ग्रहण, जानें क्या है ये खगोलीय घटना
क्या है प्रदूषण की स्थिति
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 344 दर्ज किए जाने के साथ ही वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रही.
केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बृहस्पतिवार को एक्यूआई में बुधवार की तुलना में मामूली सुधार आया है, जो कल 375 था. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि रविवार तक वायु गुणवत्ता में कोई खास सुधार नहीं आएगा.
वायु प्रदूषण के बारे में जानकारी देने वाले सीपीसीबी की ‘समीर ऐप’ के अनुसार, एक्यूआई बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे फरीदाबाद में 354, गाजियाबाद में 364, ग्रेटर नोएडा में 324, गुरुग्राम में 325 और नोएडा में 333 रहा.
ये भी पढ़ें- IIT Bombay ने खोजी वायु प्रदूषण से लड़ने की तकनीक, यूं अलग होंगी नुकसानदायक गैस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.