नई दिल्ली: देश में एक मार्च से देश के बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. इससे पहले सभी हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है.
एक मार्च से आम जनता के लिए शुरू हो रही वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत उन 45 साल से अधिक आयु के लोगों को भी वैक्सीन दी जाएगी, जो पहले से किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और उन्हें कोरोना होने का खतरा अधिक है.
निजी अस्पतालों में भी लगेगा टीका
हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना टीका दिए जाने के समय केवल सरकारी अस्पतालों में ही कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाया जा रहा था.
आम जनता के लिए कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में निजी अस्पतालों की भी भागीदारी रहेगी.
आप अपने आस-पास स्थित अपने कोरोना वैक्सीनेशन टीका सेंटर में जाकर कोरोना वैक्सीन ले सकते हैं.
यह भी पढ़िए: दिल्ली में तीसरी से आठवीं कक्षा के बच्चों को नहीं देनी होंगी परीक्षाएं, अभिवावकों ने जताई नाराजगी
क्या है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
वैक्सीन पाने के लिए सबसे पहले आपको Co-WIN App डाउनलोड करनी होगी.
आप आरोग्य सेतु App के जरिए भी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
आप cowin.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
उपरोक्त विकल्पों में से किसी भी विकल्प पर जाकर आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर डालना होगा.
इसके बाद आपके नंबर पर एक 'OTP' आएगा.
इसके बाद आपको अपनी निजी जानकारी जैसे अपना नाम, लिंग और आयु आदि भरनी होगी.
इसके बाद आपको अपना पहचान पत्र अपलोड करना होगा.
इसके बाद आपको वैक्सीनेशन के लिए तारीख एवं केंद्र का चुनाव करना होगा.
एक मोबाइल नंबर के जरिए अधिकतम चार लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.
रजिस्ट्रेशन के अन्य विकल्प
आप वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर वैक्सीन के लिए ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन भी करा सकते हैं.
60 वर्ष से अधिक आयु के लोग 1507 नंबर पर कॉल करके भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
सरकार द्वारा वैक्सीनेशन के लिए नियुक्त किए गए अधिकारी खुद भी बुजुर्गों से वैक्सीनेशन के लिए संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़िए: Big News: PM Modi ने लगवाई Corona Vaccine
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.