Delhi: आवारा कुत्तों से हैं परेशान, तो इस एप पर फोटो करें अपलोड, तुरंत होगी नसबंदी

देश की राजधानी में आवारा कुत्तों से आम जनता बेहद परेशान है. लेकिन अब एमसीडी ने जनता को बड़ी राहत दी है. अब अगर आप आवारा कुत्तों की समस्या से परेशान हैं, तो आपको अब नगर निगम अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 26, 2022, 02:19 PM IST
  • एमसीडी से शुरू की ये एप सुविधा
  • कुत्तों से जुड़ी समस्या से मिलेगी निजात
Delhi: आवारा कुत्तों से हैं परेशान, तो इस एप पर फोटो करें अपलोड, तुरंत होगी नसबंदी

नई दिल्ली: देश की राजधानी में आवारा कुत्तों से आम जनता बेहद परेशान है. लेकिन अब एमसीडी ने जनता को बड़ी राहत दी है. अब अगर आप आवारा कुत्तों की समस्या से परेशान हैं, तो आपको अब नगर निगम अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे. अब आप इस समस्या से निजात पाने के लिए घर बैठे शिकायत कर सकते हैं. दिल्ली नगर निगम ने आवारा कुत्तों की समस्या से लोगों को निजात देने के लिए एक एप शुरू किया है, जिसके माध्यम से आप अपनी शिकायत बेहद आसानी से दर्ज करा सकते हैं. 

एमसीडी से शुरू की ये एप सुविधा

एमसीडी ने हाल ही में आवारा कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए 'एमसीडी एप 311' शुरू किया है. इस एप के माध्यम से अब आप घर बैठे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए न तो अब आपको किसी भी कॉल सेंटर में फोन करने की आवश्यकता होगी और न ही आपको किसी कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता होगी.

इस एप को आप बेहद आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. जैसे ही आप इस एप के माध्यम से अपने इलाके से जुड़ी आवारा कुत्ते को लेकर समस्या दर्ज कराएंगे. एमसीडी के कर्मचारी उस इलाके में आकर उस आवारा कुत्ते को लेकर जाएंगे और उस कुत्ते की नसबंदी करके उसे दोबारा वहीं पर छोड़ जाएंगे. 

कुत्तों से जुड़ी समस्या से मिलेगी निजात

इस एप के लांच के साथ ही एमसीडी के अधिकारियों ने यह दावा किया है कि सालों से दिल्लीवासी जिस बेसहारा कुत्तों की समस्या से जूझ रहे हैं, अब उन्हें इस समस्या से निजात मिलेगी. 

इस एप को लेकर एक एमसीडी अधिकारी ने यह जानकारी साझा की कि किसी भी शिकायतकर्ता के शिकायत करने के बाद आवारा कुत्ते को उस इलाके से ले जाने, उसकी नसबंदी करने तथा उसके बाद उस कुत्ते को उसी इलाके में वापस छोड़ने की जानकारी एप के माध्यम से दी जाएगी. 

एमसीडी 311 एप पर आपके इलाके के आवारा कुत्तों की नसबंदी से जुड़े सभी आंकड़े भी उपलब्ध होंगे. यह एप यह भी सुनिश्चित करने का काम करेगा कि उस आवारा कुत्ते को नसबंदी करने के बाद उसी इलाके में छोड़ा जाए, जहां से उसे उठाया गया था. 

दिल्ली नगर निगम ने यह भी जानकारी साझा की है कि राजधानी में हर साल करीब 25 हजार से अधिक आवारा कुत्तों की नसबंदी नगर निगम के द्वारा की जाती है. 

यह भी पढ़िए: Gold Price 26 Aug: 7500 रुपये लुढ़का सोना, भारी गिरावट के बाद इतने पहुंचे दाम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़