नई दिल्ली: Delhi Pollution: दिल्ली में रविवार सुबह हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई. सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में सुबह के समय वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 372 दर्ज किया गया. सुबह 6:20 बजे पीएम 2.5 'बेहद खराब' श्रेणी में 372 था.
गुरुग्राम में भी हवा बहुत खराब श्रेणी में थी, जबकि नोएडा में हवा का स्तर गंभीर श्रेणी में था. गुरुग्राम और नोएडा में एक्यूआई क्रमशः 349 और 497 दर्ज किया गया.
वहीं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली के आसमान में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा. सुबह के समय दृश्यता केवल 500-1000 मीटर थी, जबकि न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
भारी परिश्रम करने से बचने की सलाह
वहीं, सफर ने सलाह दी कि अभी सभी लोगों को भारी परिश्रम करने में कमी लानी चाहिए. वहीं, दिल या फेफड़ों की बीमारी वाले लोगों, बड़े वयस्कों और बच्चों को लंबे समय तक और भारी परिश्रम करने से बचने की सलाह दी.
सफर के अनुसार, हवा की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार होकर AQI 355 होने की संभावना है, लेकिन कल यानी सोमवार को भी यह बहुत खराब श्रेणी में रहेगी.
बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
निर्माण गतिविधियों पर लगी रोक
इस बीच दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए दोबारा से निर्माण और तोड़फोड़ की गतिविधियों पर रोक लगा दी है. इससे पहले दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार होने के बाद बीते 22 नवंबर को निर्माण और तोड़फोड़ गतिविधियों पर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया गया था.
29 नवंबर से खुलेंगे स्कूल
वहीं, आवश्यक सेवाओं में लगे ट्रकों को छोड़कर बाकी सभी ट्रकों का दिल्ली में प्रवेश 30 नवंबर तक प्रतिबंधित रहेगा. हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी में 29 नवंबर से स्कूल खुलेंगे और सभी कक्षाओं का संचालन किया जाएगा.
यह भी पढ़िएः 5 लाख से कम कीमत की इन कारों का नहीं है कोई तोड़, देखें पूरी लिस्ट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.