दिल्ली-NCR में जमकर बरसे मेघ, सड़कों पर जलजमाव और यातायात बाधित

बढ़ते तापमान के बीच दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कई जगहों पर भारी जलजमाव हो गया है. जिसकी वजह से कई अंडरपास यातायात के लिए बंद कर दिए गए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 21, 2021, 10:55 AM IST
  • दिल्ली में भारी बारिश से हुआ जलजमाव
  • कई इलाकों पर यातायात सेवा हुआ बंद
दिल्ली-NCR  में जमकर बरसे मेघ, सड़कों पर जलजमाव और यातायात बाधित

नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा था, इसी बीच झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दी है. वहीं दूसरी तरफ दिल्लीवासियों को जलजमाव का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार सुबह भारी बारिश होने से मिंटो ब्रिज, मूलचंद अंडरपास और आईटीओ समेत अनेक स्थानों पर जलभराव हो गया.

जलभराव की वजह से दिल्ली यातायात पुलिस ने कई अंडरपास बंद कर दिए और यात्रियों को ट्विटर के जरिए इस बारे में सूचित किया. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने कहा कि उसके कर्मी जलभराव की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-GOOGLE ने जोड़ा नया फीचर, इस तरह कर सकते हैं इस्तेमाल.

यातायात पुलिस ने कई ट्वीट किए जिनमें कहा कि मिंटो ब्रिज पर जलभराव के कारण यातायात बंद किया गया है, कृपया यहां जाने से बचें. इसमें आगे कहा गया, जलभराव के कारण मूलचंद अंडरपास पर यातायात प्रभावित है। आजाद मार्केट अंडरपास को 1.5 फुट जलभराव के कारण बंद किया गया. 

भारी बारिश के कारण पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, लाजपतनगर, जंगपुरा, आईटीओ, प्रगति मैदान, संगम विहार, रोहतक रोड, मंगोलपुरी, किराड़ी और मालवीय नगर में भी सड़कों पर जलभराव की समस्या हुई. दक्षिण दिल्ली में महरौली-बदरपुर रोड पर जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ.

ये भी पढ़ें-YouTube ने आसान की मुश्किल, अब झटपट सर्च कर पाएंगे वीडियो.

पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा कि विभाग के कर्मी समस्या को सुलझाने में लगे हैं. उन्होंने कहा, सुबह के वक्त बहुत तेज बारिश हुई, इसके कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया. हमारे कर्मी इसे ठीक करने में जुटे हैं और हम हालात पर नजर रख रहे हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़