नई दिल्ली: दिल्ली में शुक्रवार को सुबह धूप खिली रही और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने दिन के समय आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है.
शुक्रवार को भी हल्की बारिश की संभावना
सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता दर 76 फीसदी दर्ज की गई. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, ''शुक्रवार को हल्की बारिश होने और तेज हवा चलने की संभावना है. आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे.''
दिल्ली और उत्तर-पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में पिछले कुछ दिन में कुछ खास बारिश नहीं हुई है, क्योंकि ‘मानसून ट्रफ’ (कम दबाव वाला क्षेत्र) देश के मध्य हिस्से में बना हुआ है.
बृहस्पतिवार को शहर के सफदरजंग, लोधी रोड, पालम, आयानगर, रिज और नजफगढ़ मौसम केंद्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई.
इस दिन से दिल्ली में होगी लगातार बारिश
पूर्वानुमान एजेंसियों का कहना है कि शनिवार से कुछ दिन तक शहर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार सुबह वायु गुणवत्ता ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रही.
सुबह साढ़े नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 59 दर्ज किया गया. गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है.
जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना
अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. जम्मू संभाग में पिछले 24 घंटों में लगातार बारिश हो रही है.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है."
यह भी पढ़िए: दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़े तो कर दी सख्ती, नियम नहीं मानने वालों पर लगेगा जुर्माना
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.