Mobile पर 10 मिनट में मिलेगा खोये Aadhaar का EID/UID नंबर

अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या आपने कहीं अपना आधार नंबर Save करके नहीं रखा है तो जानिए बस कुछ Steps जिन्हें Fallow कर के आप आधार नंबर पता कर सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 6, 2021, 02:55 PM IST
  • आधार खो जाने से बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है
  • मोबाइल से आप आधार के EID/UID नंबर पता कर सकते हैं
Mobile पर 10 मिनट में मिलेगा खोये Aadhaar का EID/UID नंबर

नई दिल्लीः Aadhaar आज की तारीख में हम सबके लिए सबसे जरूरी दस्तावेज में शामिल हो चुका है. Gas की सब्सिडी लेनी हो, बैंक का खाता, Tax भुगतान, बड़ी खरीदारी या फिर सरकार की योजनाओं का लाभ ही क्यों न लेना हो, आधार कार्ड और आधार नंबर सबसे जरूरी है. यह भले ही हमारा पहचान पत्रक नहीं है, लेकिन पहचान कराने के लिए एक प्रमुख दस्तावेज है, जिस पर भारत की नागरकिता के तौर पर हमें मिली एक विशेष पहचान अंको के रूप में दर्ज रहती है. 

इतनी जरूरत के बाद मुश्किल तब आती है, जब आधार कार्ड खो जाता है. मोबाइल के इस दौर में हम कोई नंबर याद नहीं रख पाते हैं, ऐसे में आधार खो जाने से बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन अब यह मुश्किल आपको बहुत नहीं होगी. अगर आपका आधार कार्ड खो गया है या आपने कहीं अपना आधार नंबर Save करके नहीं रखा है तो जानिए बस कुछ Steps जिन्हें Fallow कर के आप आधार नंबर पता कर सकते हैं. 

इसके लिए आपको बहुत ही Simple से Steps Follow करने हैं. जिसके जरिए बस मोबाइल से आप आधार के EID/UID नंबर पता कर सकते हैं. 

अपनाएं ये steps

  • सबसे पहले आप आधार से संबंधित आधिकारिक Website https://uidai.gov.in. पर जाएं.
  • Website खुलने के बाद Homepage पर My Aadhaar विकल्प पर जाएं.
  • यहां जाते ही List फॉर्मेट में कई विकल्प दिखाई देने लगेंगें
  • इसी List में आधार सर्विस वाले कॉलम में जाएं और Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पर क्लिक करें
  • क्लिक करते ही एक नई Tab खुलेगी. जिसमें आपके पास EID या UID के तहत दो विकल्प होंगे. आपको जो भी नंबर चाहिए उसे सलेक्ट कीजिए. 
  • इसके बाद अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर और email ID डालिए.
  • इसके बाद  दिख रहे Captcha को Type करें
  • इसके बाद Send OTP विकल्प पर करें.
  • आपको आधार से रजिस्टर्ड अपने मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा.
  • इसे OTP को type करें. 
  • Login पर क्लिक करें. 
  • आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अपना EID या UID नंबर मिल जाएगा.  

यह भी पढ़िएः IRCTC ने शुरू की Bus Booking सुविधा, जल्द ही एप से भी Book होगी Bus

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़