नई दिल्ली: Firstaid Tips: इन दिनों शहरों में लोगों की बढ़ती भीड़ और ट्रैफिक के कारण कई लोग जल्दबाजी में गाड़ी चलाते हैं. कई बार ज्यादा लापरवाही बरतने से वे एक्सीडेंट का शिकार भी हो जाते हैं. ऐसे में आस-पास के लोग समझ नहीं पाते कि घायल को क्या परेशानी है और उसे किस तरह का प्राथमिक उपचार देना चाहिए. बता दें कि कई मामलों में एंबुलेंस और डॉक्टर के आने से पहले मरीज को प्राथमिक उपचार मिलने से उसकी जान बचाई जा सकती है. अगर आप भी कभी सड़क दुर्घटना में किसी घायल व्यक्ति का सामना करते हैं तो आप उसे इस तरह से फर्स्ट एड पहुंचा सकते हैं.
घायल की सांस चेक करें
जब भी सड़क पर आपके आस-पास किसी तरह की दुर्घटना हो तो सबसे पहले ये देखें की घायल व्यक्ति की सांस चल रही है कि नहीं, व्यक्ति के शरीर के किस हिस्से पर चोट आई है. व्यक्ति के जिस अंग पर चोट लगी है आप उसे सपोर्ट दें.
खून बहनें से रोकें
घायल के किसी अंग से खून निकल रहा है तो सबसे पहले उस अंग पर साफ कपड़ा रखकर उसकी पट्टी करें. ऐसा करने से खून बहना बंद हो सकता है. इसके लिए आप वाहनों में रखें फर्स्ट एड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
घायल को CPR दें
घायल व्यक्ति की सांसे चेक करें. अगर उसकी सांस नहीं चल रही है तो उसकी छाती पर दोनों हाथों से दबाव डालकर CPR दें. इसके बाद भी अगर घायल की सांसे नहीं चल रही है तो उसे मुंह से फूंक मारकर सांस पहुंचाए. इसके साथ-साथ आप नजदीक के किसी स्वास्थ्य केंद्र से एंबुलेंस भी बुलवा सकते हैं.
घायल को अस्पतला लेकर जाएं
अगर एंबुलेंस को घटना स्थल पर पहुंचने में काफी समय लग रहा है तो आप मरीज को ऑटो, ई-रिक्शा या किसी अन्य तरह से अस्पताल लेकर जाएं. इससे घायल की जान समय रहते बचाई जा सकती है.
पुलिस को जानकारी दें
एक्सीडेंट की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए यातायात पुलिस को कॉल करके जानकारी दें. जब तक पुलिस अधिकारी आपका बयान न ले लें तब तक दुर्घटना स्थल पर ही मौजूद रहें और वहां से कहीं न जाएं. बयान लेने वाले पुलिस अधिकारी के नाम का रिकॉर्ड अपने पास जरूर रखें.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.