Gandhi Jayanti 2022 Wishes: इन Status और Quotes के साथ करिए बापू को याद, अपने प्रियजनों को दें ऐसे बधाई

Gandhi Jayanti 2022 Wishes: गांधी जयंती के खास मौके पर अपने परिवार सदस्यों और दोस्तों को भी इस दिन की शुभकामनाएं देना न भूले. इसके लिए आप इन संदेशों के साथ भी बापू को याद कर सकते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 1, 2022, 09:22 PM IST
  • गांधी जयंती पर ऐसे भेजे शुभकामनाएं
  • बापू को इस खास अंदाज में करें याद
Gandhi Jayanti 2022 Wishes: इन Status और Quotes के साथ करिए बापू को याद, अपने प्रियजनों को दें ऐसे बधाई

नई दिल्ली: पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले महात्मा गांधी अपने विचारों के जरिए आज भी हर शख्स के दिल में जिंदा हैं. 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में जन्में गांधी जी की इस साल 153वीं जयंती मनाई जा रही है. उन्होंने अहिंसा के साथ ही भारत में स्वाधीनता संग्राम को एक नई दिशा दिखाई. गांधी जी पर काफी कुछ लिखा, कहा, सुना और पढ़ा गया है, जो हमेशा कम ही लगता है. आज उनकी जयंती के मौके पर जरिए उन्हें एक बार फिर कुछ खूबसूरत संदेशों के साथ याद कर लिया जाए.

1. शक्ति दो प्रकार की होती है,
एक दंड के डर से उत्पन्न होती है और दूसरी प्यार से,
प्यार की शक्ति हमेशा हजार गुना ज्यादा प्रभावी होती है.
गांधी जयंती की शुभकामनाएं

2. देश के लिए जिसने विलास को ठुकराया था,
त्याग विदेशी धागे उसने खुद ही खादी बनाया था,
पहन के काठ की चप्पल जिसने सत्याग्रह का राग सुनाया था,
वो महापुरुष महात्मा गांधी कहलाया था
गांधी जयंती की शुभकामनाएं

3. बापू ने लड़ी धरती पर अजब लड़ाई,
ना तोप दागी ना बन्दूक चलाई,
दुश्मन के किले पर भी नहीं की चढ़ाई,
वाह रे फकीर तुमने कैसी करमा दिखाई.
गांधी जयंती की शुभकामनाएं

4. सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया है,
बापू ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है.
गांधी जयंती की शुभकामनाएं

5. कहां गई वो तेरी अहिंसा,
कहां गया वो प्यार,
गांधी तेरे देश में
ये कैसा अत्याचार
गांधी जयंती की शुभकामनाएं

6. देश के लिए सब कुछ त्यागा जिसने
देशभक्ति के लिए छोड़ा विलास जिसने
पहन काठ की चप्पल आया इक महात्मा
जो बन गया भारत की आत्मा,
गांधी जयंती की शुभकामनाएं.

7. महानायक वो आजादी का,
अटल अहिंसावादी था,
गोरों को छुड़वाया भारत,
तन पे जिसके खादी था..!!
गांधी जयंती की शुभकामनाएं.

8. कायरता से कहीं ज्यादा अच्छा है
लड़ते-लड़ते मर जाना
गांधी जयंती की शुभकामनाएं.

9. कर्म ही मेरी पूजा हैं,
खादी मेरी शान है,
सच्चा मेरा करम है
और हिन्दुस्तान मेरी जान हैं.
गांधी जयंती की शुभकामनाएं

10. देखो कहीं बरबाद ना होए ये बगीचा
इसको हृदय के खून से बापू ने है सींचा
हम लाए हैं तूफ़ान से कश्ती निकाल के
इस देश को रखना मेरे बच्चों सम्भाल के.

ये भी पढ़ें- Gandhi Jayanti 2022: बापू की जिंदगी से जुड़े सभी जरूरी सवालों के जवाब जानिए यहां

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़