महज कुछ दिनों में घरेलू उपचार से पाए डैंड्रफ से छुटकारा
डैंड्रफ (Dandruff) की समस्या तो आम सी हो गई है लेकिन ठंड के मौसम में लोगों को रूसी की बहुत ज्यादा परेशानी होती है. इससे निजात के लिए आपने कई सैंपू और प्रोडक्ट के प्रचार देखे होंगे लेकिन आज हम आपको बताएंगे कैसे सिर्फ घरेलू उपचार से डैंड्रफ से छुटकारा पाया जा सकता है.
नई दिल्ली: रूसी की समस्या ठंड के मौसम में ज्यादा होती है. जब बालों में डैंड्रफ (Dandruff) ज्यादा हो जाती है तो इससे स्कैल्प की परत का गिरना शुरू हो जाता है, इतना ही नहीं रूसी से सिर पर हल्की खुजली भी होती है. कई बार तो डैंड्रफ की वजह से लोगों को शर्मिंदा भी होना पड़ता है. रूसी से निजात के लिए तो बाजार में कई शैम्पू और तेल मौजूद है लेकिन जरूरी नहीं है कि ये प्रोडक्ट हर किसी को शूट करें. इसलिए बेहतर यही है कि घरेलू उपचार से ही इसको ठीक किया जाए.
ये भी पढ़ें- पैरों या हाथों के दर्द व सूजन से पाए आराम, अपनाए ये घरेलू उपचार
क्या आप भी डैंड्रफ (Dandruff) की परेशानियों से जूझ रहे हैं? तो यह खबर आपके लिए ही है. इन घरेलू उपचार का प्रयोग कर आपको डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है.
नारियल का तेल
नारियल का तेल (Coconut oi) बहुत लाभदायक होता है. इस तेल का इस्तेमाल हर मौसम में किया जाना फायदेमंद है क्योंकि यह बालों को चमकदार और स्वस्थ बनाने का काम करता है. नारियल के तेल का स्कैल्प पर मालिश करने से यह डैंड्रफ को दूर रखता है.
ये भी पढ़ें- पिछले 500 सालों में सबसे ज्यादा Vitamin D की कमी, जानिए वजह और उपाय
नींबू का रस
डैंड्रफ की समस्या से छूटकारा पाने के लिए नींबू का रस(Lime Juice) बहुत उचित है. नींबू के रस को कभी भी अपने बालों या स्कैल्प पर सीधा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि इससे बालों में रूखापन आ सकता है. इसलिए इसे नारियल का तेल या सरसों के तेल में मिक्स करके यूज करना चाहिए. और फिर इस तेल से स्कैल्प पर मसाज करें और कुछ देर के लिए इसको छोड़ दें. इसके बाद बालों को शैंपू से अच्छी तरह धो लें. सप्ताह में कम से कम दो बार इसका उपयोग करने से डैंड्रफ से आराम मिलता है.
ये भी पढ़ें- पानी पीने से ही हेल्थ अच्छा नहीं रहता बल्कि पानी कैसे और कब पिएं ये जरूरी है
टी-ट्री ऑइल
टी-ट्री ऑइल (Tree-Tea Oil) में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल मौजूद होते हैं. यह डैंड्रफ के लिए काफी असरदायक है. इसकी कुछ बूंदों को शैंपू में मिलाकर इस्तेमाल करने से हमें रूसी से बहुत जल्द निजात मिलता है.
ये भी पढ़ें- एड़ियों व पैरों को सुंदर बनाए रखने के लिए क्यों करवाना पेडिक्योर, जानें घरेलू उपचार
शहद और नींबू
नींबू (Lemon) तो रूसी के इलाज के लिए असरदायक है ही लेकिन इसके साथ शहद का उपयोग भी किया जा सकता है. 2-4 चम्मच शहद (Honey) में आधे नींबू का रस निकालकर मिला लें और फइर इसे हल्के हाथों से अपने स्कैल्प पर लगाए. इस मास्क को थोड़ी देर छोड़ने के बाद अच्छी तरह से धो लें.
ये भी पढ़ें- दिमाग को तेज और हेल्दी बनाए रखने के लिए बादाम के अलावा इन चीजों को करें डाइट में शामिल
लहसुन
लहसुन (Garlic) में एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं और इसमें खतरनाक कीटाणुओं से लड़ने की क्षमता होती है. इसका इस्तेमाल करने के लिए लहसुन और शहद का पेस्ट बनाकर उसे 15 मिनट के लिए बालों पर लगाएं. इसके बाद शैम्पू से बालों को धो लें.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.