नई दिल्ली: देश में अभी शादियों का सीजन चल रहा है और इसी कारण बाजार में लगातार सोने की मांग बनी हुई है. इस बीच एक बार फिर सोने के भाव में भारी गिरावट देखी गई है.
अगर आप सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपके पास बेहद कम कीमत में सोना खरीदने का बेहतरीन मौका है.
सोने के दाम में आई गिरावट
सोने के दाम में मंगलवार को 160 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई. इससे पहले सोमवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 47,760 रुपये प्रति दस ग्राम थी.
इसके बाद सोने के भाव में आई 160 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के बाद मंगलवार को इसकी कीमत 47,600 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गई है.
बुधवार सुबह बाजार खुलते ही सोने के दाम में फिर गिरावट देखी गई है. उद्वार को सर्राफा बाजार में सोना 10 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है. जिसके बाद अब बाजार में सोने की कीमत 47,590 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गई है.
इस लिहाज से सर्राफा बाजार में सोने के भाव में 170 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है.
यह भी पढ़िए: अब देश में बिकेगा खरा सोना, 256 जिलों में अनिवार्य हुई सोने की हॉलमार्किंग
वहीं अगर सोने की इसके रिकॉर्ड भाव से तुलना की जाए, तो सोना 7,500 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो चुका है. बीते साल अगस्त में सोना अपनी रिकॉर्ड कीमत 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिक रहा था.
वर्तमान में सोना अपनी रिकॉर्ड कीमत से काफी सस्ता हो चुका है.
जानिए आपके शहर में क्या है सोने का भाव
दिल्ली सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव बुधवार को 47,640 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट सोने की कीमत बुधवार को 47,590 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. इसके अलावा लखनऊ में 22 कैरेट सोने की कीमत 47,640 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है.
कोलकाता में 22 कैरेट सोने का भाव बुधवार को 47,770 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है. वहीं हैदराबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत बुधवार को 45,500 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है. इसके अलावा बेंगलुरु में 22 कैरेट सोने की कीमत 45,500 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई है.
यह भी पढ़िए: Aadhaar Card: क्या आपको भी बनवाना पड़ेगा नया आधार कार्ड? इस तरह करें वेरीफाई
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.