Google Maps: अब एंड्राइड यूजर्स दिन में भी कर सकेंगे डार्क थीम का इस्तेमाल

लंबे समय से एंड्राइड यूजर्स गूगल मैप्स में डार्क थीम का इंतजार कर रहे थे. गूगल ने शनिवार को  एंड्राइड यूजर्स के लिए गूगल मैप्स डार्क थीम लांच करके इस इंतजार को खत्म कर दिया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 20, 2021, 04:23 PM IST
  • जानिए क्या है डार्क थीम के फायदे
  • जानिए कैसे App में एक्टिवेट करें डार्क थीम मोड
Google Maps: अब  एंड्राइड  यूजर्स दिन में भी कर सकेंगे डार्क थीम का इस्तेमाल

नई दिल्ली: गूगल समय-समय पर अपने यूजर्स की सुविधा को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स लांच करता रहता है. 

गूगल मैप्स लोकेशन सर्च के लिए सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला नेविगेशन App है. 

हाल ही में, गूगल मैप्स ने पूरे विश्व के एंड्राइड यूजर्स के लिए शनिवार को गूगल मैप्स डार्क थीम लांच की है.

इस थीम के लांच होने से एंड्राइड  यूजर्स के लिए गूगल मैप्स का इस्तेमाल और सुविधाजनक हो जाएगा.

क्या होंगे डार्क थीम के फायदे

गूगल मैप्स के भीतर डार्क थीम के आ जाने से यूजर्स के लिए इसका इस्तेमाल काफी आसान हो जाएगा.

नाईट मोड में गूगल मैप्स के इस्तेमाल से आंखों को आराम मिल जाता है. डार्क थीम में मैप्स का इस्तेमाल करने से आंखों पर उतना जोर नहीं पड़ता है.

डार्क थीम में गूगल मैप्स के इस्तेमाल से फोन की बैट्री लाइफ भी बढ़ जाती है.

नॉर्मल मोड में गूगल मैप के इस्तेमाल से फोन की बैट्री अपेक्षाकृत बहुत जल्दी खत्म हो जाती है.

यह भी पढ़िए: दिल्ली नर्सरी एडमिशन: पहली लिस्ट आज होगी जारी, जानिए कैसे चेक करें सूची में बच्चों का नाम

गूगल मैप्स में कैसे एक्टिवेट करें डार्क थीम मोड

आप गूगल मैप्स एप्लिकेशन की सेटिंग में जाकर डार्क थीम मोड को एक्टिवेट कर सकते हैं.

सेटिंग्स के ऑप्शन में जाकर सबसे पहले आपको 'ऑलवेज इन डार्क थीम' (Always in Dark Theme) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

क्लिक करते ही गूगल मैप्स में आपकी थीम डार्क थीम मोड में बदल जाएगी. 

इसके बाद अगर फिर से आप लाइट मोड में गूगल मैप्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप 'ऑलवेज इन लाइट थीम' (Always in Light Theme) के ऑप्शन पर क्लिक करके मैप्स को लाइट मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं.

इससे पहले दिन के समय के आधार पर गूगल मैप्स में यह थीम चेंज होती रहती थी. रात के समय में गूगल मैप्स अपने आप डार्क मोड में काम करने लगता था, जबकि दिन के समय में यह लाइट मोड में ही काम करता था.

डार्क मोड में गूगल मैप्स के इस्तेमाल से बैट्री कम खर्च होती है, इसलिए अब नया डार्क थीम मोड लांच होने से यूजर्स को काफी राहत मिलेगी. 

यह भी पढ़िए: लांच होने जा रहा दुनिया का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए खास फीचर्स

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़